नागरिक उड्डयन मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

वर्ष 2022 से विभिन्न स्तरों पर 796 नए एयर ट्रैफिक कंट्रोलर्स के पद स्थापित किए गए

Posted On: 21 DEC 2023 3:37PM by PIB Delhi

देश में नए हवाई अड्डों के तेजी से संचालन के कारण एयर ट्रैफिक कंट्रोलर्स (एटीसीओ) की मांग में भी तदनुरूप वृद्धि हुई है। अतिरिक्त एटीसीओ पदों की आवश्यकता का नियमित रूप से मूल्यांकन किया जाता है और सार्वजनिक उद्यम विभाग के अनुमोदन के अनुसार, नए पद स्थापित किए जाते हैं। बढ़ती मांग को पर्याप्त रूप से पूरा करने के लिए वर्ष 2022 से विभिन्न स्तरों पर 796 नए एटीसीओ पद स्थापित किए गए हैं।

इसके अलावा, रिक्त एटीसीओ पदों को सीधी भर्ती परीक्षाओं और आंतरिक विभागीय परीक्षाओं दोनों के माध्यम से सक्रिय रूप से भरा जा रहा है। यह भर्ती की एक बाधा रहित प्रक्रिया सुनिश्चित करता है। इस क्षेत्र की बढ़ती मांगों को पूरा करने और विमानन क्षेत्र में हो रहे विस्तार की जरूरतों को पूरा करने के लिए एटीसीओ की उपयुक्त संख्या बनाए रखता है।

यह जानकारी नागर विमानन मंत्रालय में राज्य मंत्री जनरल (डॉ.) वी.के. सिंह (सेवानिवृत्त) ने आज लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में दी।

****

एमजी/एआर/आईपीएस/एचबी


(Release ID: 1989291) Visitor Counter : 201


Read this release in: English , Urdu