सामाजिक न्‍याय एवं अधिकारिता मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

वंचित वर्ग के लोगों के लिए सामाजिक कल्याण योजनाएं

प्रविष्टि तिथि: 20 DEC 2023 3:04PM by PIB Delhi

सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग (डीओएसजेई) का ध्यान समाज में सामाजिक, शैक्षिक और आर्थिक रूप से हाशिए पर रहने वाले वर्गों के सबसे गरीब परिवारों का कल्याण करना है जिनमें अनुसूचित जाति (एससी), अन्य पिछड़ा वर्ग, वरिष्ठ नागरिक, शराब एवं मादक पदार्थों के सेवन के शिकार, ट्रांसजेंडर, भिखारी, गैर-अधिसूचित और घुमंतू जनजाति (डीएनटी), आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग (ईबीसी) और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) के लोग शामिल हैं। डीओएसजेई पुडुचेरी और कर्नाटक सहित पूरे भारत में उनके कल्याण के लिए विभिन्न योजनाएं चला रहा है। पिछले दो वर्षों में धनराशि आवंटन के साथ प्रमुख योजनाओं का ब्यौरा संलग्नक में दिया गया है।

यह जानकारी सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री श्री ए नारायणस्वामी ने आज राज्यसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में दी।

संलग्नक

दिनांक 20.12.2023 को राज्यसभा में वंचित वर्गों के लिए सामाजिक कल्याण योजनाओं के संबंध में अतारांकित प्रश्न संख्या 2050 के भाग (ए) में संदर्भित उत्तर हेतु

करोड़ रु. में

 

2021-22

2022-23

क्रम सं.

 

आवंटित निधि

व्यय

आवंटित निधि

व्यय

1

अनुसूचित जातियों के लिए पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति

4196.59

1978.56

5660

4392.5

2

युवा विजेताओं के लिए उच्च शिक्षा हेतु छात्रवृत्ति योजना-श्रेयस

अनुसूचित जातियों के लिए राष्ट्रीय फैलोशिप

125

122.44

159

114.25

अनुसूचित जातियों के लिए राष्ट्रीय प्रवासी छात्रवृत्ति

35

49.07

50

75.44

अनुसूचित जातियों के लिए शीर्ष श्रेणी की शिक्षा

70

84.72

108

85.67

अनुसूचित जातियों के लिए निःशुल्क कोचिंग

30

14.98

27

18.41

3

प्रधानमंत्री अनुसुचित जाति अभ्युदय योजना (पीएम-अजय)

1800

1820.32

1062.39

164

4

नागरिक अधिकार संरक्षण अधिनियम, 1955 और अत्याचार निवारण अधिनियम, 1989 के प्रवर्तन के लिए मशीनरी का सुदृढ़ीकरण

600

610.11

500

390.85

5

लक्षित क्षेत्रों में हाई स्कूलों (माध्यमिक विद्यालय) में छात्रों के लिए आवासीय शिक्षा की योजना (श्रेष्ठ)

63.21

38.04

89

51.01

6

मैला ढोने वालों की मुक्ति एवं पुनर्वास की स्वरोजगार योजना

43.31

39

70

11.1

7

अनुसूचित जाति और अन्य के लिए प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति

725

570.39

500

208.62

8

अनुसूचित जाति के लिए उद्यम पूंजी निधि

70

70

70

35

9

प्रधानमंत्री दक्षता और कुशलता संपन्न हितग्राही (पीएम-दक्ष) योजना

एससी घटक

38.94

33.21

40

8.9

ओबीसी और अन्य घटक

40.54

35.02

44

6.04

10

अटल वयो अभुदय योजना (एवाईएवाईवाई))

150

96.54

140

117.54

11

नशीले पदार्थों की मांग में कमी पर राष्ट्रीय कार्य योजना

200

90.93

200

97.61

12

आजीविका और उद्यम के लिए हाशिए पर रहने वाले लोगों की मदद (मुस्कान)

भिक्षावृत्ति के कार्य में लगे व्यक्तियों का व्यापक पुनर्वास

10

0.05

15

0.44

ट्रांसजेंडर व्यक्तियों के कल्याण के लिए व्यापक पुनर्वास

25

1.91

30

0.12

13

वाइब्रेंट इंडिया के लिए प्रधानमंत्री युवा अचीवर्स छात्रवृत्ति पुरस्कार योजना (ओबीसी/ईबीसी/डीएनटी)

ओबीसी/ईबीसी के लिए पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति

1300

1319.96

1083

1007.04

ओबीसी के लिए प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति

250

218.46

394.61

361.13

ओबीसी लड़के और लड़कियों के लिए छात्रावास

30

18.76

20

18.8

 

 

 

 

 

14

यंग अचीवर्स योजना (श्रेयस) के अंतर्गत ओबीसी के लिए उच्च शिक्षा

ओबीसी के लिए राष्ट्रीय फैलोशिप

60

55.55

53

51.32

ओबीसी के विदेशी अध्ययन पर ब्याज सब्सिडी

30

26.7

27

24.05

15

पिछड़े वर्गों के लिए उद्यम पूंजी निधि

20

20

40

10

16

डीएनटी/एन/एसएन  के आर्थिक सशक्तिकरण की योजना (सीड)

40.4

0.21

28

2.3

17

सूचना, निगरानी मूल्यांकन और सामाजिक ऑडिट

25

17.82

19.5

13.74

****

एमजी/एमएस/एआर/एके/डीए


(रिलीज़ आईडी: 1988771) आगंतुक पटल : 2163
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu