भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग
azadi ka amrit mahotsav

भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने निरमा लिमिटेड द्वारा ग्लेनमार्क लाइफ साइंसेज लिमिटेड की बहुमत शेयरधारिता के अधिग्रहण को मंजूरी दे दी

Posted On: 19 DEC 2023 8:41PM by PIB Delhi

भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने निरमा लिमिटेड द्वारा ग्लेनमार्क लाइफ साइंसेज लिमिटेड की बहुमत शेयरधारिता के अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है।

यह प्रस्तावित संयोजन (i) लक्ष्य के प्रमोटर से शेयरों की खरीद और (ii)  भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (शेयरों का पर्याप्त अधिग्रहण और टेकओवर) विनियम, 2011 के अनुसार एक खुली पेशकश के तहत सार्वजनिक शेयरधारकों से शेयरों की खरीदारी द्वारा निरमा लिमिटेड (अधिग्रहणकर्ता) द्वारा ग्लेनमार्क लाइफ साइंसेज लिमिटेड (लक्ष्य) की बहुमत शेयरधारिता के अधिग्रहण से संबंधित है।  

अधिग्रहणकर्ता की भारत और संयुक्त राज्य अमेरिका में क्षमताओं के साथ विविध प्रोफ़ाइल और भौगोलिक उपस्थिति है। भारत के परिचालन में सोडा ऐश, साबुन और डिटर्जेंट, नमक, कास्टिक सोडा, लीनियर अल्काइल बेंजीन और अन्य औद्योगिक उत्पाद शामिल हैं।

लक्ष्य सक्रिय फार्मास्युटिकल सामग्री (एपीआई) और मध्यस्थों के विकास, निर्माण और बिक्री तथा एपीआई के लिए अनुबंध विकास और निर्माण संगठन ( सीडीएमओ ) सेवाओं के व्यवसाय में लगा हुआ है। लक्ष्‍य के पास 130 से अधिक एपीआई का एक पोर्टफोलियो है, जो हृदय रोग, केंद्रीय तंत्रिका तंत्र विकार, पेन मैनेजमेंट और डायबिटिज जैसे गंभीर चिकित्सीय क्षेत्रों में सेवा प्रदान करता है।

सीसीआई का विस्तृत आदेश बाद में आएगा।

****

एमजी/एआर/आईपीएस/जीआरएस


(Release ID: 1988642) Visitor Counter : 111


Read this release in: English , Urdu