स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण ने नई दिल्ली में आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (एबीडीएम) माइक्रोसाइट्स के लिए एक बहु-हितधारक बैठक का आयोजन किया


क्षेत्रीय अधिकारियों के लिए आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन माइक्रोसाइट्स मोबाइल एप्लिकेशन और बुनियादी स्तर पर प्रभावी कार्यान्वयन तथा निगरानी के लिए एबीडीएम माइक्रोसाइट्स डैशबोर्ड का शुभारंभ किया गया

Posted On: 19 DEC 2023 5:31PM by PIB Delhi

राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (एनएचए) ने आज नई दिल्ली में आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन पर एक बहु-हितधारक बैठक का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के शीर्ष अधिकारियों, राज्य वार एबीडीएम टीमों, विकास भागीदारों, इंटरफेस एजेंसियों और एबीडीएम-सक्षम सॉफ्टवेयर विकसित करने वाली डिजिटल समाधान कंपनियों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन माइक्रोसाइट्स के कार्यान्वयन एवं निगरानी की सुविधा के उद्देश्य से क्षेत्रीय स्तर के पदाधिकारियों के लिए एक विशेष तिथि-प्रविष्टि मोबाइल एप्लिकेशन और राष्ट्रीय स्तर, राज्य स्तर तथा माइक्रोसाइट स्तर पर प्रभावी निगरानी हेतु एक लॉगिन-आधारित डैशबोर्ड का शुभारंभ भी कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी व आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के मिशन निदेशक डॉ. बसंत गर्ग द्वारा किया गया।

इससे पहले, राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण ने डिजिटल स्वास्थ्य अपनाने को बढ़ावा देने और विशेष रूप से निजी क्षेत्र में सभी के लिए स्वास्थ्य सेवा को अधिक सुलभ बनाने के प्रयास के रूप में जुलाई 2023 में आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के तहत 100 माइक्रोसाइट्स बनाने की घोषणा की थी। आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के संदर्भ में एक माइक्रोसाइट, सभी छोटे एवं मध्यम स्तर के क्लीनिकों, नर्सिंग होम, अस्पतालों (सामन्यतः <10 बिस्तरों वाले), प्रयोगशालाओं, फार्मेसियों और अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं का एक समूह है जो एबीडीएम-सक्षम है और वे रोगियों को डिजिटल स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करते हैं। आज तक, देश के 10 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में 29 एबीडीएम माइक्रोसाइट्स शुरू की गई हैं। उत्तर प्रदेश के सचिव (स्वास्थ्य) एवं एबीडीएम के राज्य मिशन निदेशक श्री रंजन कुमार ने कार्यक्रम में अपने प्रदेश में 35 और माइक्रोसाइट्स की घोषणा की, जिससे देश में कुल माइक्रोसाइट्स की संख्या 64 हो गई है।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी और आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के मिशन निदेशक डॉ. बसंत गर्ग ने अतिथियों को संबोधित करते हुए बताया कि एबीडीएम माइक्रोसाइट्स पायलटों से हमारी सीख ने हमें छोटी स्वास्थ्य सुविधाओं के सामने आने वाली चुनौतियों व डिजिटल स्वास्थ्य सेवाओं को अपनाने में रोगियों की आशंकाओं को दूर करने के बारे में जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि अपने विकास भागीदारों, राज्य वार टीमों और अन्य हितधारकों के साथ हम अपनी क्षेत्रीय टीमों की क्षमता निर्माण के उद्देश्य से सूक्ष्म-स्तरीय प्रशिक्षण तथा एबीडीएम द्वारा सक्षम डिजिटल सेवाओं के लाभों के बारे में संचार करने के लिए अधिक प्रभावी जागरूकता सामग्री पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।

हितधारकों की बैठक में विकास भागीदारों [पाथ फाउंडेशन, क्लिंटन हेल्थ एक्सेस इनिशिएटिव (सीएचएआई), विश फाउंडेशन और एक्सेस हेल्थ इंटरनेशनल], राज्य टीमें, इंटरफेस एजेंसियां [एचएलएफपीपीटी, डॉक्टर्स फॉर यू, एंटरो लैब्स, भाव्या हेल्थ, अलर्ट इंडिया, ईहुल फाउंडेशन और यूथ फॉर एक्शन] और डिजिटल समाधान कंपनियाँ [आईपीएलआईटी, बजाज फिनसर्व हेल्थ, केयर, क्लिनअली एमपावर हेल्थ, क्लाउड पैथोलॉजी, ड्रिफ़केस कनेक्ट, एकाकेयर ईएमआर, एचओडीओ लैबज़ैप, मॉकडॉक एलएमआईएस, प्लस91 और रक्सा] से अनुभव साझा करने के सत्र और पैनल चर्चाएं हुईं। इसका मुख्य उद्देश्य एबीडीएम माइक्रोसाइट्स को सफल बनाने के प्रयासों पर ध्यान केंद्रित करना है।

आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के तहत 100 माइक्रोसाइट्स परियोजना पर अधिक जानकारी इस लिंक पर उपलब्ध कराई गई है: https://abdm.gov.in/microsites

*****

एमजी/एआर/एनके/एजे


(Release ID: 1988491) Visitor Counter : 254


Read this release in: English , Urdu