स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्रालय

जैविक सुरक्षा स्तर 3 और 4 प्रयोगशालाओं की स्थापना के बारे में प्रगति की जानकारी


विभिन्न केंद्रीय क्षेत्र योजनाओं के अंतर्गत 44 जैविक सुरक्षा स्तर-3 प्रयोगशालाएँ स्वीकृत या स्थापित की गई हैं, जिनमें 4 मोबाइल इकाइयाँ और 4 जैविक सुरक्षा स्तर-4 प्रयोगशालाएँ सम्मिलित हैं

Posted On: 19 DEC 2023 6:49PM by PIB Delhi

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अंतर्गत स्वास्थ्य अनुसंधान विभाग (डीएचआर) की विभिन्न केंद्रीय क्षेत्र की योजनाएं हैं जिनके माध्यम से कई जैविक सुरक्षा स्तर (बीएसएल)-3 और जैविक सुरक्षा स्तर (बीएसएल)-4 प्रयोगशालाएँ स्वीकृत/स्थापित की गई हैं।

'महामारी और राष्ट्रीय आपदाओं के प्रबंधन के लिए प्रयोगशालाओं के राष्ट्रव्यापी नेटवर्क की स्थापना' की योजना के अंतर्गत, विभिन्न क्षेत्रीय विषाणु अनुसंधान और नैदानिक ​​प्रयोगशालाओं (वीआरडीएल) में ग्यारह जैविक सुरक्षा स्तर (बीएसएल)-3 प्रयोगशालाएँ स्वीकृत/स्थापित की गई हैं।

'प्रधानमंत्री-आयुष्मान भारत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन' (पीएम-एबीएचआईएम) योजना के अंतर्गत, दो जैविक सुरक्षा स्तर (बीएसएल)-4 प्रयोगशालाएँ, नौ जैविक सुरक्षा स्तर (बीएसएल)-3 प्रयोगशालाएँ और चार मोबाइल जैविक सुरक्षा स्तर (बीएसएल)-3 इकाइयां स्वीकृत/स्थापित की गई हैं।

स्वास्थ्य अनुसंधान विभाग (डीएचआर) के अंतर्गत एक स्वायत्त निकाय, भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने विभिन्न आईसीएमआर संस्थानों में जैव सुरक्षा प्रयोगशालाओं में एक जैविक सुरक्षा स्तर (बीएसएल)-4 प्रयोगशाला और नौ जैविक सुरक्षा स्तर (बीएसएल)-3 प्रयोगशालाएं स्वीकृत/स्थापित की हैं।

राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (एनसीडीसी) के अंतर्गत ग्यारह जैविक सुरक्षा स्तर (बीएसएल)-3 प्रयोगशालाएं और 1 जैविक सुरक्षा स्तर (बीएसएल)-4 प्रयोगशाला स्वीकृत की गई है।

प्रधानमंत्री-आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अवसंरचना मिशन (पीएम-एबीएचआईएम) के अंतर्गत 20 महानगरीय निगरानी इकाइयां प्रस्तावित हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल ने आज राज्यसभा में एक लिखित उत्तर में यह जानकारी प्रदान की।

****

 

एमजी/एआर/एमकेएस/एसएस



(Release ID: 1988435) Visitor Counter : 151


Read this release in: English , Urdu