गृह मंत्रालय
तस्करी से बचे लोगों का पुनर्वास
प्रविष्टि तिथि:
19 DEC 2023 5:19PM by PIB Delhi
तस्करी के शिकार हुए लोगों के पुनर्वास आदि के विषय से संबद्ध महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने सूचित किया है कि ‘मिशन शक्ति’ के तहत कठिन परिस्थितियों से गुजरने वाली महिलाओं के लिए बने पूर्ववर्ती “स्वाधार गृह” और तस्करी की रोकथाम के लिए बने ‘उज्ज्वला होम’ का विलय कर दिया गया है और अब इसे 'शक्ति सदन' के नाम से जाना जाता है, जो संकटग्रस्त और कठिन परिस्थितियों से गुजरने वाली महिलाओं के लिए एक एकीकृत राहत एवं पुनर्वास गृह है। शक्ति सदन के निवासियों को आश्रय, भोजन, कपड़े, परामर्श, प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधाएं और दैनिक जरूरत की अन्य चीजें प्रदान की जाती हैं।
निवासियों को अन्य संबंधित विभागों की योजनाओं के साथ समन्वय करते हुए व्यावसायिक प्रशिक्षण, बैंक खाते खोलने की सुविधा, सामाजिक सुरक्षा लाभ आदि भी प्रदान किए जाते हैं। महिला एवं बाल विकास मंत्रालय को राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार, 445 शक्ति सदन कार्यरत हैं, जिससे लगभग 10955 महिलाएं लाभान्वित हो रही हैं।
यह बात गृह राज्यमंत्री श्री अजय कुमार मिश्रा ने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कही।
*****
एमजी / एआर / आर/डिके
(रिलीज़ आईडी: 1988412)
आगंतुक पटल : 150