पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय
शहरी झुग्गीवासियों को एलपीजी सिलेंडरों का वितरण
Posted On:
18 DEC 2023 5:41PM by PIB Delhi
एलपीजी की सुगम पहुंच सुनिश्चित करने के लिए सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियां (ओएमसी) नए बॉटलिंग (भरण) संयंत्र स्थापित करके और नए एलपीजी वितरणों को चालू करके इसके नेटवर्क का लगातार विस्तार कर रही हैं। नवंबर, 2023 तक देश में 210 बॉटलिंग संयंत्र और 25,437 एलपीजी वितरक हैं। रिफिल बुकिंग को सुगम बनाने के लिए विभिन्न तरीके, जैसे कि इंटरएक्टिव वॉयस प्रतिक्रिया प्रणाली (आईवीआरएस), शॉर्ट मैसेज सर्विस (एसएमएस), व्हाट्सएप, सीधे वितरक के फोन पर कॉल करना, ई-कॉमर्स मंच, ओएमसी मोबाइल एप्लिकेशन और ओएमसी वेब-पोर्टल आदि उपलब्ध करवाए गए हैं। दुर्गम क्षेत्रीय वितरकों को छोड़कर सभी वितरकों को झुग्गी-झोपड़ी बस्तियों सहित अपने परिचालन क्षेत्र में एलपीजी सिलेंडर की होम डिलीवरी प्रदान करना अनिवार्य है। बुकिंग के 48 घंटों के भीतर अधिकांश रिफिल वितरित कर दिए जाते हैं।
मई, 2016 में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (पीएमयूवाई) की शुरुआत शहरी झुग्गी झोपड़ी बस्तियों सहित पूरे देश के गरीब परिवारों तक स्वच्छ तरीके से खाना पकाने के ईंधन की पहुंच प्रदान करने के उद्देश्य से की गई थी। पीएमयूवाई के तहत परिभाषित मानदंडों के अनुसार गरीब परिवारों की वयस्क महिलाओं को जमा मुक्त एलपीजी कनेक्शन प्रदान किए जाते हैं।
पीएमयूवाई चरण-2, जिसे उज्ज्वला 2.0 के नाम से भी जाना जाता है, की शुरुआत अगस्त, 2021 में की गई थी। उज्ज्वला 2.0 के तहत सभी लाभार्थियों को जमा धनराशि के बिना यानी नि:शुल्क एलपीजी कनेक्शन के अलावा पहली रिफिल और स्टोव भी नि:शुल्क प्रदान किया जाता है। इसके अलावा प्रवासी परिवारों के लिए भी विशेष प्रावधान किया गया है, जहां वे पते के प्रमाण के रूप में स्व-घोषणा और पारिवारिक घोषणा का उपयोग करके नए कनेक्शन का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
सरकार ने चालू वित्तीय वर्ष 2023-24 से वित्तीय वर्ष 2025-26 की अवधि के लिए प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (पीएमयूवाई) के तहत अतिरिक्त 75 लाख कनेक्शन जारी करने की मंजूरी दी है। इसमें 14.2 किलोग्राम सिंगल बॉटल कनेक्शन/5 किलोग्राम डबल बॉटल कनेक्शन के लिए 2,200 प्रति कनेक्शन और 5 किलोग्राम सिंगल बॉटल कनेक्शन के लिए 1,300 रुपये प्रति कनेक्शन की सरकारी सहायता शामिल है। 30.09.2023 तक देश में 9.59 करोड़ पीएमयूवाई कनेक्शन दिए जा चुके हैं।
सरकार ने एलपीजी की खपत को प्रोत्साहित करने के लिए कई कदम उठाए हैं। इनमें साल 2022-23 और 2023-24 में पीएमयूवाई लाभार्थियों के लिए अधिकतम 12 रिफिल प्रति वर्ष के संबंध में 200 रुपये प्रति 14.2 किलोग्राम रीफिल की सब्सिडी को अक्टूबर, 2023 से प्रति वर्ष अधिकतम 12 रीफिल के लिए निर्धारित सब्सिडी को बढ़ाकर 300 रुपये प्रति 14..2 किलोग्राम सिलिंडर करना, 5 किलोग्राम डबल बॉटल कनेक्शन (डीबीसी) का विकल्प, 14.2 किलोग्राम सिलिंडर के स्थान पर 5 किलोग्राम सिलिंडर लेने का विकल्प, अप्रैल 2020 से दिसंबर 2020 तक प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज के तहत पीएमयूवाई लाभार्थियों को अधिकतम तीन नि:शुल्क रीफिल आदि शामिल है।
01.12.2023 तक पीएमयूवाई उपभोक्ताओं के लिए घरेलू एलपीजी की प्रभावी कीमत 603 रुपये प्रति 14.2 किलोग्राम एलपीजी सिलेंडर (दिल्ली) है। पीएमयूवाई लाभार्थियों की प्रति व्यक्ति खपत वित्तीय वर्ष 2019-20 के दौरान 3.01 रिफिल/प्रतिवर्ष (14.2 किलोग्राम रिफिल के संदर्भ में) से बढ़कर वित्तीय वर्ष 2022-23 के दौरान 3.71 रिफिल/प्रतिवर्ष और 2023-24 (अक्टूबर, 2023 तक) में 3.8 रिफिल/प्रतिवर्ष हो गई है।
यह जानकारी पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय में राज्य मंत्री श्री रामेश्वर तेली ने आज राज्यसभा में एक लिखित जवाब में दी।
****
एमजी/एआर/आरपी/एचकेपी
(Release ID: 1988346)