भारी उद्योग मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

भारी उद्योग मंत्रालय द्वारा 11 दिसंबर, 2023 तक फेम योजना के चरण- II के अंतर्गत 11,79,669 वाहनों की बिक्री पर ईवी विनिर्माताओं को 5294 करोड़ रुपये की सब्सिडी प्रदान की गई है

Posted On: 18 DEC 2023 5:36PM by PIB Delhi

भारी उद्योग मंत्रालय द्वारा 11 दिसंबर, 2023 तक  (http://fame2.heavyindustries.gov.in/dashboard.aspx के अनुसार) फेम योजना के चरण- II के अंतर्गत 11,79,669 वाहनों की बिक्री पर ईवी विनिर्माताओं को 5294 करोड़ रुपये की सब्सिडी प्रदान की गई है।

श्रेणीवार बेचे गए इलेक्ट्रिक वाहनों का विवरण इस प्रकार है:

क्रम सं.

वाहन का प्रकार

वाहनों की कुल संख्या

1

दुपहिया (टूव्हीलर)

10,42,110

2

तिपहिया (थ्रीव्हीलर)

1,22,690

3

चारपहिया (फोरव्हीलर)

14,869

कुल

 

11,79.669

 

इसके अलावा, भारी उद्योग मंत्रालय (एमएचआई) ने विभिन्न शहरों/राज्य परिवहन सुविधाओं (एसटीयूएस)/राज्य सरकारों को इंट्रासिटी परिचालन के लिए के लिए 6862 इलेक्ट्रिक बसें स्वीकृत कीं। इन 6862 ई-बसों में से 29 नवंबर, 2023 तक एसटीयूएस को 3487 ई-बसें उपलब्ध कराई गई हैं।

 

भारी उद्योग मंत्रालय ने 800 करोड़ 7,432 इलेक्ट्रिक वाहन सार्वजनिक चार्जिंग स्टेशनों की स्थापना के लिए पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय (एमओपीएनजी) की तीन तेल विपणन कंपनियों (ऑइल मार्केटिंग कम्पनीज –ओएमसीएस) को पूंजीगत सब्सिडी के रूप में 800 करोड़ रुपये भी मंजूर किए हैं।

इसके अलावा, भारी उद्योग मंत्रालय ने इलेक्ट्रिक वाहनों और उन्नत रसायन कोशिकाओं सहित उन्नत ऑटोमोटिव प्रौद्योगिकी उत्पादों के घरेलू विनिर्माण को बढ़ावा देने के लिए दो उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन योजनाएं शुरू की हैं:

 

  1. वाहन (ऑटोमोबाइल) और  वाहनों के अन्य उपकरण  (ऑटो कंपोनेंट)  उद्योग के लिए उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना  के अंतर्गत 25,938 करोड़ रुपये के बजटीय परिव्यय के साथ इलेक्ट्रिक वाहनों और उनके घटकों सहित उन्नत ऑटोमोटिव प्रौद्योगिकी उत्पादों के घरेलू विनिर्माण को बढ़ावा देने के लिए वित्तीय प्रोत्साहन प्रदान करता है। यह योजना इलेक्ट्रिक वाहनों और उनके घटकों की पात्र बिक्री पर 18% तक प्रोत्साहन प्रदान करती है।

 

  1. सरकार ने देश में एसीसी के निर्माण के लिए उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन योजना (प्रोड्क्शन लिंक्ड इन्सेन्टिव्स–पीएलआई स्कीम) , 'नेशनल प्रोग्राम ऑन एडवांस्ड केमिस्ट्री सेल (एसीसी) बैटरी स्टोरेज' को मंजूरी दे दी है, जिसका बजटीय परिव्यय 18,100 करोड़ रूपये है I यह योजना देश में 50 गीगा वाट घंटे (जीडब्ल्यूएच) के लिए गीगा स्केल एसीसी विनिर्माण सुविधाओं की स्थापना को प्रोत्साहित करती है। इन एसीसी का उपयोग ऐसी बैटरियों में किया जाएगा जिनका उद्देश्य ईवी को व्यापक रूप से अपनाने को बढ़ावा देना है।

 

भारी उद्योग मंत्रालय ने कुल 10,000 करोड़ रूपये की बजटीय सहायता  से  1 अप्रैल, 2019 से शुरू होने वाली पांच साल की अवधि के लिए भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों को तेजी से अपनाने और विनिर्माण चरण II [फास्टर एडॉप्शन एंड मैन्युफैक्चरिंग ऑफ़ एलेक्ट्रिक वेहिकल्स  इन इंडिया –फेम (एफएएमई)   इंडिया फेज - II] योजना तैयार की है।  यह चरण मुख्य रूप से सार्वजनिक और साझा परिवहन के विद्युतीकरण का समर्थन करने पर केंद्रित है, और इसका लक्ष्य मांग प्रोत्साहन के माध्यम से 7090 ई-बसों, 5 लाख ई-3 व्हीलर, 55000 ई-4 व्हीलर यात्री कारों और 10 लाख ई-2 व्हीलर का समर्थन करना है। इसके अलावा, योजना के तहत चार्जिंग बुनियादी ढांचे के निर्माण का भी समर्थन किया जाता है। फेम (एफएएमई) II इंडिया योजना के बारे में अधिक जानकारी वेबसाइट https://heavyindustries.gov.in/fame-ii पर देखी जा सकती है।

 

यह जानकारी भारी उद्योग राज्य मंत्री श्री कृष्ण पाल गुर्जर ने आज राज्यसभा में एक लिखित उत्तर में दी ।

****

एमजी/एआर/एसटी/एजे


(Release ID: 1988042) Visitor Counter : 76


Read this release in: English