पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

वैश्विक जैव ईंधन गठबंधन

प्रविष्टि तिथि: 18 DEC 2023 5:41PM by PIB Delhi

नई दिल्ली में जी20 शिखर सम्मेलन के अवसर पर 9 सितंबर, 2023 को 19 देशों और 12 अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के समर्थन से वैश्विक जैव ईंधन गठबंधन (जीबीए) का शुभारंभ किया गया ताकि जैव ईंधन को तेजी से अपनाने और उसकी तैनाती के लिए वैश्विक सहयोग को सुदृढ़ किया जा सके।

वैश्विक जैव ईंधन गठबंधन दरअसल सरकारों, अंतर्राष्ट्रीय संगठनों और उद्योगों का एक ऐसा बहु-हितधारक गठबंधन है जो जैव ईंधनों के विकास और तैनाती को अंजाम देने के लिए जैव ईंधन के सबसे बड़े उपभोक्ताओं, उत्पादकों और ग्लोबल साउथ के इच्छुक देशों को एक साथ लाता है। इस पहल का उद्देश्य जैव ईंधनों को ऊर्जा परिवर्तन की कुंजी बनाना है। जीबीए का मकसद जैव ईंधन के वैश्विक इस्तेमाल में तेजी लाना है। इसके लिए क्षमता-निर्माण को सुगम करने, राष्ट्रीय कार्यक्रमों के लिए तकनीकी सहायता प्रदान करने, सर्वोत्तम पद्धतियों को साझा करने और कई सारे हितधारकों की भागीदारी के साथ प्रौद्योगिकी में उन्नयन को बढ़ावा देने को माध्यम बनाया जाएगा। जीबीए ज्ञान के केंद्रीय भंडार और विशेषज्ञता केंद्र के रूप में काम करेगा।

जीबीए से भारतीय उद्योगों को प्रौद्योगिकी और उपकरण निर्यात करने, रोजगार पैदा करने और कौशल विकास के रूप में अतिरिक्त अवसर प्रदान करने की उम्मीद है।

यह जानकारी पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस राज्य मंत्री श्री रामेश्वर तेली ने आज राज्यसभा में एक लिखित उत्तर में दी।

****

एमजी/एआर/जीबी/डीवी


(रिलीज़ आईडी: 1987946) आगंतुक पटल : 899
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu