पूर्वोत्‍तर क्षेत्र विकास मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

मेघालय में उत्तर पूर्व विशेष अवसंरचना विकास योजना (एनईएसआईडीएस)

Posted On: 18 DEC 2023 3:13PM by PIB Delhi

उत्तर पूर्व विशेष अवसंरचना विकास योजना (एनईएसआईडीएस) के अंतर्गत उत्तर पूर्वी क्षेत्र विकास मंत्रालय मेघालय सहित इस क्षेत्र में विभिन्न मूलभूत परियोजनाओं का समर्थन करता है। मंत्रालय वर्ष 2017-18 से उत्तर पूर्व विशेष अवसंरचना विकास योजना क्रियान्वित कर रहा है। यह जानकारी आज लोकसभा में उत्तर पूर्वी क्षेत्र विकास राज्य मंत्री श्री बी.एल. वर्मा ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में दी। इस योजना को दो घटकों में विभाजित किया गया है, अर्थात एनईएसआईडीएस (सड़कें) और एनईएसआईडीएस (सड़क बुनियादी ढांचे के अतिरिक्त ओटीआरआई)। एनईएसआईडीएस (सड़कों) के तहत, मंत्रालय ने 2022-23 के दौरान मेघालय के लिए दो परियोजनाओं- (i) शिलांग सिटी से उमरोई हवाई अड्डा सड़क और (ii) अगिया मेधीपारा फुलबारी तुरा रोड। एनईएसआईडीएस (ओटीआरआई) के तहत, मंत्रालय ने 87.65 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की। मंत्रालय ने उत्तर पूर्व विशेष अवसंरचना विकास योजना (सड़क बुनियादी ढांचे के अतिरिक्त ओटीआरआई) के तहत तुरा शहर के निकटवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक मात्रा में जल आपूर्ति की एक परियोजना को मंजूरी दे दी है। मेघालय सरकार ने इसके लिए वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान 97.77 करोड़ रुपये की राशि मंजूर की है।

 

***

एमजी/एआर/आरपी/वीएल/एसके


(Release ID: 1987735) Visitor Counter : 438


Read this release in: English , Urdu , Assamese