कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

डॉ. जितेंद्र सिंह ने अपने निर्वाचन क्षेत्र में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) में कई सड़क परियोजनाओं की शुरुआत की

Posted On: 16 DEC 2023 6:57PM by PIB Delhi

 

केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ), कार्मिक, लोक शिकायत, पेंशन, परमाणु ऊर्जा और अंतरिक्ष राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने आज कठुआ जिले में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) के अंतर्गत कई सड़क परियोजनाओं का ई-शिलान्यास किया और वर्चुअल माध्यम से उनका उद्घाटन किया।

इसका उद्देश्य जिले में सम्पर्क सुविधाओं में सुधार करना है। डॉ. जितेंद्र सिंह ने केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में कठुआ जिले के ब्लॉक बरनोटी में 5,700 किलोमीटर लंबी हमीरपुर से गुराह सूरज वाया अंबाला रोड के अपग्रेडेशन की आधारशिला रखी। इस सड़क की स्वीकृत लागत 612.29 लाख रुपये है।

डॉ. जितेंद्र सिंह ने 2,594 लाख करोड़ रुपये की लागत वाली 25 किलोमीटर से अधिक की चार सड़क परियोजनाओं का ई-शिलान्यास भी किया। साथ ही डॉ. सिंह ने 5,406.68 लाख रुपये की लागत वाली 73.57 किलोमीटर लंबी नौ सड़कों का ई-उद्घाटन किया। इन सड़कों के निर्माण से 74 बस्तियां लाभान्वित होंगी और 11,561 लोग जुड़ेंगे।

इस अवसर पर अपने सम्बोधन में  डॉ. सिंह ने बताया कि इस वर्ष जम्मू-कश्मीर को 3,700 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से आवंटित पीएमजीएसवाई सड़क परियोजनाओं में से 60-65 प्रतिशत उनके लोकसभा संसदीय क्षेत्र से संबंधित हैं। उन्होंने कहा कि इन स्थानों पर रहने वाले लोगों के लाभ के लिए कई दूर-दराज के इलाकों को हर मौसम में चालू सड़कों (बारहमासी सड़कों –ऑल वैदर रोड्स) से जोड़ा गया है। उन्होंने कहा कि शेष परियोजनाओं को पूरा करने के लिए काम जोरों पर चल रहा है।

डॉ. जितेंद्र सिंह ने देश के विकास के लिए बेहतर सड़क संपर्क के महत्व पर प्रकाश डाला और कहा कि कृषि, स्वास्थ्य और शिक्षा से संबंधित योजनाओं के प्रभावी कार्यान्वयन में इसकी महत्वपूर्ण भूमिका है, जिससे कि वर्ष 2047 तक प्रधानमंत्री के विकसित भारत के स्वप्न को साकार किया जा सके। उन्होंने कहा कि देश के विकास और प्रगति में योगदान देने के लिए बच्चों की शिक्षा और उनका अच्छा स्वास्थ्य बहुत आवश्यक है ताकि हमारा देश विकसित देशों की श्रेणी में शामिल हो सके ।

****

एएमजी/एआर/आरपी/एसटी


(Release ID: 1987260) Visitor Counter : 177


Read this release in: English , Urdu , Telugu