वित्‍त मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

दिल्ली कस्टम्स प्रिवेंटिव ने आईजीआई हवाई अड्डे पर 1.96 करोड़ रुपये मूल्य का 3 किलोग्राम से अधिक तस्करी का सोना जब्त किया, 2 गिरफ्तार

प्रविष्टि तिथि: 15 DEC 2023 6:30PM by PIB Delhi

दिल्ली कस्टम्स प्रिवेंटिव, न्यू कस्टम्स हाउस ने कल इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दो विदेशी नागरिकों से 3 किलोग्राम से अधिक वजन की 27 सोने की छड़ें जब्त कीं, जिनकी कीमत 1.96 करोड़ रुपये है।

प्रोफाइलिंग के आधार पर, दिल्ली सीमा शुल्क निवारक के अधिकारियों ने कल दो उज़्बेक नागरिकों - सुश्री ज़मीराखोन कबीरोवा और सुश्री मखपिराखोन ममतखोदजाएवा द्वारा सोने की तस्करी का मामला दर्ज किया।  

ये दोनों यात्री गुरुवार को तड़के शारजाह से लखनऊ उतरने के बाद इंडिगो की उड़ान संख्या 6ई 6281 से लखनऊ से दिल्ली के आईजीआई हवाईअड्डे के घरेलू टर्मिनल टी-1 पर पहुंचे। सीमा शुल्क अधिकारियों ने दोनों यात्रियों को तब रोका जब वे नई दिल्ली के आईजीआई हवाई अड्डे के टर्मिनल -1 के आगमन हॉल के निकास द्वार के पास पहुंचे। सामान की तलाशी लेने और शरीर में छुपाने से संबंधित यात्रियों की जांच करने पर, उनके पास से कुल 3,150 ग्राम वजन की 27 सोने की छड़ें बरामद हुईं, जिनकी कीमत लगभग 1.96 करोड़ रुपये है।

बरामद सोने की छड़ों को सीमा शुल्क अधिनियम, 1962 की धारा 110 के तहत इस उचित विश्वास पर जब्त कर लिया गया है कि ये सीमा शुल्क अधिनियम, 1962 की धारा 111 के तहत जब्ती के लिए उत्तरदायी हैं। दोनों यात्रियों को आज सीमा शुल्क अधिनियम, 1962 की धारा 104 के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है।

इस मामले में आगे की जांच जारी है।

****

एमजी/एआर/आर/एसएस


(रिलीज़ आईडी: 1987051) आगंतुक पटल : 195
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu