वित्‍त मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

आयातित वस्तुओं की शीघ्र निकासी के लिए भारत-कोरिया इलेक्ट्रॉनिक ओरिजिन डेटा एक्सचेंज सिस्टम (ईओडीईएस) का शुभारंभ


ईओडीईएस सीईपीए के तहत व्यापार किए गए सामानों के लिए दो सीमा शुल्क प्रशासनों के बीच मूल जानकारी के इलेक्ट्रॉनिक आदान-प्रदान के माध्यम से भारत-कोरिया व्यापक आर्थिक साझेदारी समझौते (सीईपीए) के कार्यान्वयन की सुविधा प्रदान करेगा

प्रविष्टि तिथि: 08 DEC 2023 8:09PM by PIB Delhi

केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) के अध्यक्ष श्री संजय कुमार अग्रवाल ने 6 दिसंबर 2023 को नई दिल्ली में कोरिया सीमा शुल्क सेवा (केसीएस) के आयुक्त श्री को क्वांग-ह्यो और उनके प्रतिनिधिमंडल की उपस्थिति में भारत-कोरिया इलेक्ट्रॉनिक ओरिजिन डेटा एक्सचेंज सिस्टम (ईओडीईएस) का शुभारंभ किया।

इलेक्ट्रॉनिक ओरिजिन डेटा एक्सचेंज सिस्टम का उद्देश्य सीईपीए के तहत कारोबार किए गए सामानों के संबंध में दो सीमा शुल्क प्रशासनों के बीच मूल जानकारी के इलेक्ट्रॉनिक आदान-प्रदान के माध्यम से भारत-कोरिया व्यापक आर्थिक साझेदारी समझौते (सीईपीए) के कार्यान्वयन को सुविधाजनक बनाना है। जैसे ही प्रमाणपत्र जारी किया जाता है, मूल प्रमाणपत्र (सीओओ) में डेटा फ़ील्ड को निर्यात सीमा शुल्क प्रशासन द्वारा आयात सीमा शुल्क के साथ इलेक्ट्रॉनिक रूप से साझा किया जाएगा। इससे आयातित माल की शीघ्र निकासी में सुविधा होगी।

कार्यक्रम के दौरान, श्री संजय कुमार अग्रवाल ने स्वचालित डेटा विनिमय, क्षमता निर्माण और कार्यान्वयन जैसे मुद्दों पर भारत और कोरिया के बीच सीमा शुल्क सहयोग के महत्व पर प्रकाश डाला और आशा व्यक्त की कि ईओडीईएस परियोजना की सफलता से अंतरराष्ट्रीय सीमा शुल्क के सहयोग के क्षेत्र में एक वैश्विक टेम्पलेट के रूप में मदद मिलेगी।

श्री को क्वांग-ह्यो ने दोनों टीमों द्वारा की गई कड़ी मेहनत को स्वीकार किया और कहा कि प्रणाली के सक्रिय होने से दोनों देशों के बीच वरीयता वाले व्यापार को नई गति मिलेगी।

ईओडीईएस के सॉफ्ट लॉन्च के साथ, दोनों पक्षों ने लाइव एनवायरनमेंट में इसकी शीघ्र तैनाती के लिए अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की और माना कि यह लॉन्च दोनों देशों के बीच बढ़ते द्विपक्षीय संबंधों में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर होगा।

*******

एमजी/एआर/आरपी/डीवी


(रिलीज़ आईडी: 1986779) आगंतुक पटल : 190
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu