भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग
azadi ka amrit mahotsav

भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने वी-साइंसेज इन्वेस्टमेंट्स पीटीई लिमिटेड द्वारा निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के इक्विटी शेयरों के सब्सक्रिप्शन को मंजूरी दी

प्रविष्टि तिथि: 13 DEC 2023 5:56PM by PIB Delhi

 

भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने वी-साइंसेज इन्वेस्टमेंट्स पीटीई लिमिटेड द्वारा निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के इक्विटी शेयरों के सब्सक्रिप्शन को मंजूरी दे दी है।

प्रस्तावित संयोजन में कुछ अतिरिक्त अधिकारों (प्रस्तावित लेनदेन) के साथ वी-साइंसेज इन्वेस्टमेंट्स पीटीई लिमिटेड (अधिग्रहणकर्ता) द्वारा निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (लक्ष्य) के इक्विटी शेयरों के सब्सक्रिप्शन की परिकल्पना की गई है।

अधिग्रहणकर्ता अप्रत्यक्ष रूप से टेमासेक होल्डिंग्स (प्राइवेट) लिमिटेड (टेमासेक) की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है, जो सिंगापुर में स्थित एक निवेश कंपनी है। टेमासेक का पोर्टफोलियो उद्योग जगत के व्यापक दायरे तक फैला हुआ है।

लक्ष्य स्वास्थ्य क्षतिपूर्ति, स्वास्थ्य निश्चित लाभ और यात्रा बीमा सहित स्वास्थ्य बीमा पॉलिसियां प्रदान करता है।

इस संबंध में, सीसीआई का विस्तृत आदेश शीघ्र जारी होगा।  

****

एमजी/एआर/आर/एसके


(रिलीज़ आईडी: 1986054) आगंतुक पटल : 200
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu