रेल मंत्रालय

ईस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर का निर्माण कार्य पूर्ण


वेस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (डब्ल्यूडीएफसी) के 1506 किलोमीटर में से 1176 किलोमीटर पूरा हो गया

Posted On: 13 DEC 2023 2:24PM by PIB Delhi

रेल मंत्रालय ने दो डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (डीएफसी) का निर्माण शुरू किया है। ईस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (ईडीएफसी) लुधियाना से सोननगर (1337 किलोमीटर) और वेस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (डब्ल्यूडीएफसी) जवाहरलाल नेहरू पोर्ट टर्मिनल (जेएनपीटी) से दादरी (1506 किलोमीटर) तक है। ईडीएफसी का निर्माण पूरी तरह से पूरा हो चुका है और डब्ल्यूडीएफसी के 1506 किलोमीटर में से 1176 किलोमीटर का काम पूरा हो चुका है।

डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर बनने से लॉजिस्टिक लागत घटेगी, जिससे नए औद्योगिक केंद्रों और गति शक्ति कार्गो टर्मिनलों का विकास होगा।

2014 और 2023 में डीएफसी के चालू होने और किए गए व्यय को दर्शाने वाला तुलनात्मक विवरण इस प्रकार है:

वर्ष

 संचयी व्यय (करोड़ रुपये में)

डीएफसी चालू

2014 (मार्च, 2014)

10,357

शून्य

2023 (अक्टूबर 2023 तक)

1,08,558

2513 किमी

यह जानकारी आज लोकसभा में रेल, संचार तथा इलेक्ट्रॉनिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में दी।

***

एमजी/एआर/एज/एसके



(Release ID: 1985881) Visitor Counter : 271


Read this release in: English , Urdu , Tamil