नागरिक उड्डयन मंत्रालय

नागरिक उड्डयन मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने छोटे विमान और हेलीकॉप्टर ऑपरेटरों के सलाहकार समूह की बैठक की अध्यक्षता की


हेलीकॉप्टरों और छोटे विमानों के लिए एक विशेष प्रकोष्ठ की परिकल्पना की गई है

Posted On: 12 DEC 2023 7:11PM by PIB Delhi

नागरिक उड्डयन एवं इस्पात मंत्री श्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया ने छोटे विमान ऑपरेटरों और हेलीकॉप्टर सेवाओं के उद्यमियों को अपने परिचालन का विस्तार करने में पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया। आज ‘सलाहकार समूह’ की एक बैठक में मंत्री महोदय ने प्रत्येक ऑपरेटर की नियामकीय और दिन-प्रतिदिन की परिचालन संबंधी चिंताओं का निराकरण व्यक्तिगत रूप से किया, और समूह द्वारा दिए गए संबंधित सुझावों पर ठोस कदम उठाने का संकल्प लिया।

‘उड़ान’ योजना के तहत टियर 2 और 3 शहरों को जोड़ने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका के लिए उनकी सराहना करते हुए उन्होंने भाग लेने वाले ऑपरेटरों के लिए प्रक्रियाओं और अनुमोदनों में तेजी लाने की प्रतिबद्धता जताई। जब भी डीजीसीए संबंधित श्रमबल में वृद्धि करेगा, तो इसके लिए हेलीकॉप्टरों और छोटे विमानों के लिए एक विशेष प्रकोष्‍ठ की परिकल्पना की जाएगी।

बैठक के समापन पर ऑपरेटरों ने अपनी जरूरतों के प्रति समय पर ठोस उपाय करने के लिए श्री सिंधिया का आभार व्यक्त किया। उन्होंने ‘उड़ान’ योजना के सफल कार्यान्वयन के लिए भी नागरिक उड्डयन मंत्रालय की सराहना की, जिसने बाजार के भीतर उनके उद्भव और विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

इस बैठक में एलायंस एयर, इंडियावन एयर, हेरिटेज एविएशन, बीएओए, एयर टैक्सी और पीएचएल ने भाग लिया।

इस बैठक में केंद्रीय नागरिक उड्डयन और सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री जनरल (सेवानिवृत्त) डॉ. वी.के. सिंह, नागरिक उड्डयन मंत्रालय (एमओसीए) के सचिव श्री वुमलुनमंग वुअलनाम, और डीजीसीए, एएआई, बीसीएएस और एमओसीए के अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण भी उपस्थित थे।

***

एमजी/एआर/आरआरएस/डीवी



(Release ID: 1985654) Visitor Counter : 169


Read this release in: English , Urdu