भारी उद्योग मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

उन्नत अल्ट्रा सुपरक्रिटिकल प्रौद्योगिकी का विकास

Posted On: 12 DEC 2023 4:00PM by PIB Delhi

आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडल समिति द्वारा एडवांस्ड अल्ट्रा सुपरक्रिटिकल (एयूएससी) अनुसंधान एवं विकास परियोजना को 27 जुलाई 2016 को अनुमोदित किया गया था। ताप विद्युत संयंत्रों के लिए एयूएससी प्रौद्योगिकी के विकास के उद्देश्य से भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (बीएचईएल), इंदिरा गांधी सेंटर फॉर एटॉमिक रिसर्च (आईजीसीएआर) और नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन (एनटीपीसी) के बीच एक संकाय का गठन किया गया था।

एयूएससी प्रौद्योगिकी के विकास के उद्देश्य से वित्तीय निवेश के लिए प्रारंभिक आवंटन निम्नलिखित प्रकार से है:

प्रारंभिक कोषीय

प्रतिमान

मात्रा

(करोड़ रुपये)

 

ए.

केंद्र सरकार के विभाग/एजेंसियां

 

 

  • भारी उद्योग मंत्रालय (एमएचआई)

900

 

विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग (डीएसटी)

100

बी.

संकाय सहयोगी,

 

 

भेल

270

 

एनटीपीसी लिमिटेड

50

 

इंदिरा गांधी सेंटर फॉर एटॉमिक रिसर्च

(आईजीसीएआर)

234

 

कुल

1,554

 

इस तकनीक का विकास कार्य (अनुसंधान एवं विकास चरण) मार्च 2021 में सफलतापूर्वक पूरा हो गया है। भविष्य में विद्युत की मांग, ताप विद्युत संयंत्रों की आवश्यकता, केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण (सीईए) और विद्युत मंत्रालय (एमओपी) द्वारा वर्तमान में पुराने संयंत्रों के प्रतिस्थापन की नीति एयूएससी प्रौद्योगिकी को अपनाने के लिए प्रेरित करेगी।

यह जानकारी भारी उद्योग राज्य मंत्री श्री कृष्ण पाल गुर्जर ने आज लोकसभा में एक लिखित उत्तर में दी।

***

एमजी/एआर/एनके


(Release ID: 1985528) Visitor Counter : 353


Read this release in: English , Urdu