सामाजिक न्‍याय एवं अधिकारिता मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

एनआईईपीआईडी द्वारा भारतीय पैमाने पर ऑटिज्म के आकलन के लिए 11-12 दिसंबर, 2023 को नई दिल्ली में अंतर्राष्ट्रीय कार्यशाला आयोजित की जाएगी

Posted On: 10 DEC 2023 1:24PM by PIB Delhi

नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर द एम्पावरमेंट ऑफ पर्सन्स विद इंटेलेक्चुअल डिसएबिलिटीज (दिव्यांगजन), सिकंदराबाद द्वारा भारतीय पैमाने (आईएसएए) पर ऑटिज्म के आकलन के लिए दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय कार्यशाला 11 और 12 दिसंबर , 2023को डीएआईसी, नई दिल्ली में आयोजित की जाएगी।

भारत सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग (डीईपीडब्ल्यूडी) के राष्ट्रीय कोष के तहत वित्त पोषित यह कार्यशाला भारत और विदेश दोनों से विविध भागीदारी का दावा करती है। वर्तमान में, भारत से 82 और संयुक्त राज्य अमेरिका, ब्रिटेन, जर्मनी, न्यूजीलैंड, कुवैत, अबू धाबी, दुबई, बांग्लादेश और भूटान सहित 9 देशों के 18 प्रतिभागियों ने इस ज्ञानवर्धक सभा में भाग लेने के लिए पहले ही पंजीकरण करा लिया है।

इस कार्यक्रम का प्राथमिक उद्देश्य एनआईईपीआईडीद्वारा विकसित एक अग्रणी मूल्यांकन पद्धतिआईएसएएटूल के उपयोग में पेशेवरों को प्रशिक्षण प्रदान करना है। ऑटिज़्म मूल्यांकन के लिए भारत सरकार द्वारा अनुमोदित परीक्षणों में से एक के रूप में मान्यता प्राप्त, आईएसएए का उपयोग न केवल देश के भीतर बल्कि पूरे एशिया प्रशांत क्षेत्र में पेशेवरों द्वारा किया जाता है। एक ओपन-सोर्स टूल के रूप में, यह पेशेवरों को ऑटिज्म से पीड़ित व्यक्तियों की बेहतरी में योगदान करने के लिए सशक्त बनाता है।

इस अवसर की शोभा बढ़ाने वाले विशिष्ट अतिथियों में मुख्य अतिथि के रूप में डीईपीडब्ल्यूडी, सचिव, श्री राजेश अग्रवाल, सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, और सम्मानित अतिथि के रूप में श्री राजीव शर्मा, संयुक्त सचिव, डीईपीडब्ल्यूडी, एमएसजेएंडई, नई दिल्ली, शामिल हैं। एनआईईपीआईडी ​​के निदेशक श्री बी वी राम कुमार की उपस्थिति इस सभा के महत्व को और बढ़ा देगी।

****

एमजी/एआर/पीएस/डीए


(Release ID: 1984732) Visitor Counter : 183


Read this release in: English , Urdu , Punjabi