सामाजिक न्‍याय एवं अधिकारिता मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी वित्त एवं विकास निगम की वार्षिक आम बैठक

Posted On: 08 DEC 2023 5:34PM by PIB Delhi

सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के शीर्ष निगम राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी वित्त और विकास निगम (एनएसकेएफडीसी) की वार्षिक आम बैठक 08.12.2023 को शास्त्री भवन, नई दिल्ली में आयोजित की गई। यह एक सेक्शन 8 कंपनी है जो सफाई कर्मचारियों, हाथों से गंदगी की सफाई करने वालों (मैनुअल स्कैवेंजर्स), कचरा बीनने वालों और उनके आश्रितों के सामाजिक-आर्थिक उत्थान के लिए काम करती है। एनएसकेएफडीसी अपनी विभिन्न ऋण आधारित और गैर-ऋण-आधारित योजनाओं जैसे कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रमों के माध्यम से समाज के इन सबसे कमजोर और वंचित वर्गों के सशक्तिकरण के लिए लगातार काम कर रहा है।

एनएसकेएफडीसी स्वच्छता कार्यकर्ताओं, शहरी स्थानीय निकायों आदि को बहुत कम ब्याज दरों पर आसान ऋण प्रदान करके सीवर और सेप्टिक टैंक सफाई संचालन के पूर्ण मशीनीकरण पर ध्यान केंद्रित करता है। स्वच्छता उद्यमी योजना (एसयूवाई) के तहत मशीन की मदद से सफाई कार्य करने वाले सफाई कर्मचारियों को 50 से 32 प्रतिशत तक की पूंजीगत सब्सिडी प्रदान की जाती है। स्वच्छता कर्मियों को सुरक्षा सावधानियों, पीपीई किट के उपयोग और सफाई मशीनों तथा उपकरणों के संचालन एवं रखरखाव के संबंध में पर्याप्त प्रशिक्षण निःशुल्क प्रदान किया जाता है।

एनएसकेएफडीसी अपनी महिला समृद्धि योजना और माइक्रो क्रेडिट फाइनेंस योजना के तहत एक लाख रुपये तक का ऋण भी प्रदान करता है। इसके लिए कुल ब्याज दर क्रमशः 4 प्रतिशत और 5 प्रतिशत है। इसके साथ ही सामान्य सावधि ऋण और हरित व्यवसाय योजना जैसी अन्य ऋण योजनाएं भी हैं जिनके तहत क्रमशः 15.00 लाख रुपये और 30.00 लाख रुपये तक के ऋण 6 प्रतिशत की ब्याज दर से मिलते हैं और महिला लाभार्थियों के लिए एक प्रतिशत की छूट भी प्रदान की जाती है।

वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान, एनएसकेएफडीसी ने 43862 लाभार्थियों को कुल 261.49 करोड़ रुपये का ऋण वितरित किया है और अपनी सब्सिडी वाली योजनाओं के कारण 1499 लाख का शुद्ध लाभ कमाया है। लगभग 80 प्रतिशत लाभार्थी महिलाएं हैं। एनएसकेएफडीसी ने वित्त वर्ष 2023-24 में 52634 नए लाभार्थियों को अपनी ऋण योजनाओं से लाभान्वित करने का लक्ष्य रखा है। एनएसकेएफडीसी ने वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान एसआरएमएस और पीएम दक्ष योजना के तहत 20686 सफाई कर्मचारियों और उनके आश्रितों को मुफ्त कौशल विकास प्रशिक्षण प्रदान किया है। प्रशिक्षण अवधि के दौरान वजीफा भी प्रदान किया जाता है।

*****

एमजी/एआर/एके


(Release ID: 1984217) Visitor Counter : 207


Read this release in: English , Urdu