रक्षा मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

17वां ब्रिगेडियर्स सैन्य चिकित्सा देखभाल सेवा कार्य अध्ययन सम्मेलन 08 दिसंबर को वर्चुअल माध्यम से आयोजित किया जाएगा

Posted On: 07 DEC 2023 7:21PM by PIB Delhi

17वां ब्रिगेडियर्स सैन्य चिकित्सा देखभाल सेवा कार्य अध्ययन सम्मेलन 08 दिसंबर 2023 को वर्चुअल माध्यम से आयोजित किया जा रहा है। इसका उद्देश्य उपलब्ध संसाधनों के अधिकतम उपयोग के साथ-साथ एएफएमएस हितधारकों के लिए चिकित्सा देखभाल सेवा कार्य की गुणवत्ता में सुधार लाने के लक्ष्य के साथ ही नई रणनीतियों एवं योजनाओं पर कार्य करना है। इस सम्मेलन में डीजीएमएस (सेना) लेफ्टिनेंट जनरल अरिंदम चटर्जी उद्घाटन भाषण देंगे। अपर डीजीएमएनएस मेजर जनरल इग्नाटियस डेलोस फ्लोरा सत्र की अध्यक्षता करेंगी। नौसेना और वायु सेना सहित सभी कमानों के वरिष्ठ एमएनएस अधिकारी रोगी देखभाल, नर्सिंग प्रशासन तथा प्रशिक्षण के मुद्दों पर विचार-विमर्श करने के लिए इस वर्चुअल मंच पर एक साथ उपस्थित होंगे।

ब्रिगेडियर्स सैन्य चिकित्सा देखभाल सेवा कार्य अध्ययन सम्मेलन वर्ष 2006 में शुरू किया गया था और यह एडजटेंट जनरल तथा डीजीएमएस (सेना) के तत्वावधान में प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता है। इस सम्मेलन की अध्यक्षता अपर डीजीएमएनएस द्वारा की जाती है और इसमें ब्रिगेडियर व उससे ऊपर के रैंक के वरिष्ठ एमएनएस अधिकारी भाग लेते हैं।

सैन्य चिकित्सा देखभाल सेवा में कुल 18 ब्रिगेडियर कार्यरत हैं, जो प्रशासन के दूसरे स्तर के पदानुक्रम में हैं। वार्षिक ब्रिगेडियर्स सैन्य चिकित्सा देखभाल सेवा कार्य अध्ययन सम्मेलन ब्रिग्स एमएनएस के लिए विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श करने हेतु एक महत्वपूर्ण मंच है, जो तीनों सेनाओं के सैनिकों और उनके परिवारों को गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा देखभाल सेवा प्रदान करने के तरीके को प्रभावित करते हैं। इसमें सम्मेलन में विचारों और सुझावों के आदान-प्रदान से होने वाली रचनात्मक बातचीत, सैन्य चिकित्सा देखभाल सेवा प्रशासकों द्वारा रोगी देखभाल के बारे में जटिल मुद्दों से निपटने के लिए समाधान खोजने तथा रणनीति बनाने में बहुत प्रभावी है।

**

एमजी/एआर/एनके


(Release ID: 1983819) Visitor Counter : 145


Read this release in: English , Urdu