श्रम और रोजगार मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

कर्मचारी राज्‍य बीमा निगम के महानिदेशक  ने ईएसआईसी के पेंशनभोगियों और कर्मचारियों के साथ सुविधा समागम बैठक की अध्यक्षता की

प्रविष्टि तिथि: 05 DEC 2023 8:28PM by PIB Delhi

कर्मचारी राज्‍य बीमा निगम (ईएसआईसी) के महानिदेशक डॉ. राजेंद्र कुमार की अध्यक्षता में एक सुविधा समागम बैठक का आज ईएसआईसी मुख्यालय, नई दिल्ली में आयोजन किया गया। इस बैठक में ईएसआईसी के पेंशनभोगी और कर्मचारी देश के विभिन्न ईएसआईसी क्षेत्रीय कार्यालयों और अस्पतालों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इस सुविधा समागम बैठक में शामिल हुए।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image0026I2S.jpg

महानिदेशक डॉ. राजेंद्र कुमार ने पेंशनभोगियों और कर्मचारियों की चिकित्सा सुविधा, बिलों की प्रतिपूर्ति और आईआर/एचआर जैसे मुद्दों से संबंधित शिकायतों को धैर्यपूर्वक सुना और इन शिकायतों का मौके पर ही निवारण किया गया, जहां शिकायतों का मौके पर निवारण संभव नहीं था उन मामलों में महानिदेशक ने संबंधित प्राधिकारी को एक सप्ताह के भीतर ऐसी शिकायतों का निवारण करने का निर्देश दिया।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image003FGVA.jpg

बैठक के दौरान डॉ. राजेंद्र कुमार ने कहा कि सुविधा समागम जैसे आयोजन संगठन और उसके कर्मचारियों/पेंशनभोगियों के बीच विश्वास पैदा करने में मदद करते हैं।

इस बैठक में वित्तीय आयुक्त, बीमा आयुक्त, चिकित्सा आयुक्त, डीन, चिकित्सा अधीक्षक, ईएसआईसी मुख्यालय और क्षेत्रीय कार्यालयों/अस्पतालों के अधिकारी भी उपस्थित थे।

******

एमजी/एआर/आरपी/आईपीएस/जीआरएस


(रिलीज़ आईडी: 1982977) आगंतुक पटल : 208
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Punjabi