जनजातीय कार्य मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

दीमापुर, तुएनसांग और मोकोकचुंग में आठ नए गांवों को वीबीएसवाई द्वारा 9वें दिन कवर किया गया

Posted On: 23 NOV 2023 6:14PM by PIB Delhi

नागालैंड के तीन जिलों दीमापुर, तुएनसांग और मोकोकचुंग में जनजातीय स्थानों के लिए चल रही विकसित भारत संकल्प यात्रा में आज आठ नए गांवों को शामिल किया गया।

दीमापुर जिले के चुमुकेदिमा ब्लॉक में, अभियान आओयिम, समागुरी, एख्यो यान और नागा यूनाइटेड गांव में चलाया गया, जहां बड़ी संख्या में लोग, इन कार्यक्रमों में शामिल हुए, जिनमें अधिकांश महिलाएं थी।

कार्यक्रमों की शुरुआत सरकारी अधिकारियों द्वारा वीबीएसवाई और केंद्रीय कल्याण योजनाओं का संक्षिप्त विवरण देने के साथ हुई, जिसके बाद ईएसी किहोमोंग द्वारा 'हमारा संकल्प विकसित भारत' की शपथ ली गई। कार्यक्रम के दौरान गांवों के स्वयं सहायता समूहों के सदस्यों ने विशेष गीत और लघु नाटिका प्रस्तुत किया।

ड्रोन विशेषज्ञों ने ग्रामीणों के समक्ष ड्रोन तकनीक और कृषि उद्देश्यों के लिए इसके उपयोग का प्रदर्शन भी किया। सफल लाभार्थियों ने अपने व्यक्तिगत विवरण साझा किए कि योजनाओं से उन्हें कैसे लाभ हुआ और कार्यक्रम के दौरान उन्हें सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम के बाद ग्रामीणों को मौके पर स्वास्थ्य जांच, उज्ज्वला के लिए पंजीकरण और बैंकिंग सेवाएं भी प्रदान की गईं।

विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम आज तुएनसांग जिले के अलिसोपुर और लोंगखिटपे गांव में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में ईएसी किहोमोंग, बीडीओ सह बीएमएम बी वाखू जूरलिम कोन्याक और नोडल अधिकारी बीबीएफसीएल आइचेंग और अन्य गणमान्य लोग शामिल हुए। दोनों गांवों के ग्राम प्रधान, गांव के बुजुर्ग, महिलाएं और ग्रामीण बड़ी संख्या में वीबीएसवाई कार्यक्रमों में शामिल हुए।

मोकोकचुंग जिले में, अभियान ओंगपांगकोंग उत्तरी ब्लॉक के अंतर्गत मोकोचुंग गांव और चुचुयिमपोंग गांव में आयोजित किया गया। आयोजनों में बड़ी संख्या में लोग उपस्थित हुए और कई गतिविधियं आयोजित की गईं।

*****

एमजी/एमएस/एआर/एके


(Release ID: 1982680) Visitor Counter : 87


Read this release in: English , Urdu