शिक्षा मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

श्री धर्मेंद्र प्रधान ने छह परियोजनाओं की आधारशिला रखी और एनआईटी राउरकेला में केंद्रीय विद्यालय का उद्घाटन किया


ये प्रयास अध्यापन, शिक्षण, नवाचार और कौशल के इको-सिस्टम को मजबूत करने के लिए डिजाइन किए गए हैं - श्री धर्मेंद्र प्रधान

श्री प्रधान ने स्टार्ट-अप के युवा संस्थापकों और सीईओ के साथ बातचीत की और उन्हें विकसित भारत की परिवर्तनकारी यात्रा में योगदान देने पर ध्यान केंद्रित करने के लिए प्रोत्साहित किया

फाउंडेशन फॉर टेक्नोलॉजी एंड बिजनेस इनक्यूबेशन स्टार्ट-अप के लिए सक्षम वातावरण बना रहा है - श्री धर्मेंद्र प्रधान

Posted On: 30 NOV 2023 9:30PM by PIB Delhi

केंद्रीय शिक्षा और कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान ने आज सुंदरगढ़ लोकसभा क्षेत्र के सांसद श्री जुएल ओराम और अन्यगणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में छह परियोजनाओं की आधारशिला रखी और एनआईटी राउरकेला में एक केंद्रीय विद्यालय का उद्घाटन किया।

उन्होंने कहा कि ये परियोजनाएं संस्थान में अध्यापन, शिक्षण, नवाचार और कौशल वातावरण को और मजबूत करेंगी। लड़कों और लड़कियों के लिए छात्रावास और शिक्षकों के निवासों सहित ये परियोजनाएं विभिन्न दक्षताओं को बढ़ावा देंगी और राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप परिसर के जीवन को और अधिक जीवंत बनाएंगी।

कार्यक्रम के दौरान, श्री प्रधान ने एफटीबीआई में शामिल स्टार्ट-अप के युवा संस्थापकों और सीईओ के साथ बातचीत की और उन्हें समस्याओं के समाधान पर ध्यान केंद्रित करने और विकासशील भारत की दिशा में परिवर्तनकारी यात्रा में योगदान देने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि फाउंडेशन फॉर टेक्नोलॉजी एंड बिजनेस इनक्यूबेशन भारत में स्टार्ट-अप इकोसिस्टम की स्थापना के लिए एक सक्षम वातावरण तैयार कर रहा है।

अपने संबोधन में, उन्होंने एनआईटी राउरकेला के छात्रों को सम्पदा निर्माता बनने की आकांक्षा रखने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि ओडिशा 2036 में एक अलग राज्य के रूप में 100 साल पूरे करेगा और भारत 2047 में आजादी के 100 साल पूरे करेगा, जिसके लिए एनआईटी राउरकेला को अनुसंधान, नवाचार और उद्यमिता की भावना को आगे बढ़ाने और ओडिशा और भारत की मजबूती और समृद्धि में योगदानदेने में युवाओं का पोषण करने के प्रयासों का नेतृत्व करना होगा।

परियोजनाओं में 1000 की क्षमता का एक लड़कों का छात्रावास, 500 की क्षमता का एक लड़कियों का छात्रावास, 1.5 एमएलडी, 1.5 मिलियन लीटर/दिन (एमएलडी) क्षमता का सीवेज उपचार संयंत्र और शिक्षकों के लिए 72 आवास शामिल हैं। इन आधारभूत परियोजनाओं को उच्च शिक्षा वित्तपोषण एजेंसी (एचईएफए) द्वारा समर्थित किया जाएगा। इनके अलावा, 500 की क्षमता का एक गर्ल्स हॉस्टल बनाया जाएगा, जो एमसीएल द्वारा समर्थित होगा और आर्थिक कमजोर वर्ग के लिए 500 की क्षमता का एक गर्ल्स हॉस्टल शिक्षा मंत्रालय द्वारा समर्थित होगा।

***

एमजी/एआर/आरपी/एसकेएस/एसके

 


(Release ID: 1981622) Visitor Counter : 173


Read this release in: English , Urdu