इलेक्ट्रानिक्स एवं आईटी मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

केन्द्रीय मंत्री श्री राजीव चन्द्रशेखर कल से केरल की दो दिवसीय यात्रा पर रहेंगे

Posted On: 30 NOV 2023 6:15PM by PIB Delhi

कौशल विकास एवं उद्यमिता तथा इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री श्री राजीव चन्द्रशेखर 1 दिसंबर से दो दिवसीय यात्रा पर केरल के लिए रवाना होने वाले हैं। श्री राजीव चन्द्रशेखर एर्नाकुलम, त्रिशूर और कोझिकोड में छात्रों और राज्य के प्रमुख नागरिकों के साथ बातचीत करेंगे।

1 दिसंबर सुबह 10 बजे श्री राजीव चंद्रशेखर पलारीवट्टोम, कोच्चि में भारतीय अल्पसंख्यक फाउंडेशन द्वारा आयोजित 'सद्भावना सेमिनार' में भाग लेंगे।

इसके बाद, वह त्रिशूर नगर निगम के सामने एक एंटी-टेररिज्म मीटिंग को संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम के दौरान,  वह अर्थव्यवस्था, युवा भारतीयों के जीवन पर आतंकवाद के प्रभाव पर बात करेंगे। वह राष्ट्रीय सुरक्षा को प्राथमिकता देने और आतंकवाद के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति को बनाए रखने के लिए नरेन्द्र मोदी सरकार द्वारा उठाए गए उपायों पर प्रकाश डालेंगे।

2 दिसंबर को श्री राजीव चंद्रशेखर आईसीएआई के बोर्ड ऑफ स्टडीज, नई दिल्ली द्वारा आयोजित और आईसीएआई की कोझिकोड शाखा द्वारा नालंदा सभागार में आयोजित सीए छात्रों के लिए दो दिवसीय सम्मेलन सत्संग-2023 में मुख्य अतिथि के रुप में शामिल होंगे। वह छात्रों के साथ जुड़ेंगे और 2014 के बाद से युवा भारतीयों के लिए उपलब्ध अभूतपूर्व अवसरों को रेखांकित करेंगे।

श्री राजीव चंद्रशेखर शाम को मुथलक्क्कुलम मैदान में एंटी-टेररिज्म मीटिंग को संबोधित करेंगे, जिसके बाद वह नई दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

******

एमजी/एआर/आरपी/पीके


(Release ID: 1981316) Visitor Counter : 127


Read this release in: English , Urdu