संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय

दूरसंचार विभाग ने दूरसंचार पेंशनभोगी सुविधा शिविरों का आयोजन किया


राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) दिल्ली में विभिन्न स्थानों पर दूरसंचार पेंशनभोगी जीवन प्रमाण शिविर का आयोजन

जीवन प्रमाणपत्र (लाइफ सर्टिफिकेट) के लिए इस अवसर पर सत्यापन हेतु  प्रासंगिक दस्तावेजों के साथ इन सुविधाओं का लाभ उठाएं

Posted On: 30 NOV 2023 6:18PM by PIB Delhi

पेंशनभोगियों के  प्रत्युत्तर  और उनकी सुविधा पर उचित विचार करने के बाद इससे पूर्व दिनांक 22.11.23 को जारी नोटिस में संशोधन करने के बाद, यह कार्यालय दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) दिल्ली में रहने वाले दूरसंचार पेंशनभोगियों की सुविधा के लिए राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में विभिन्न स्थानों पर दूरसंचार पेंशनभोगी जीवन प्रमाण शिविरों (लाइफ सर्टिफिकेट कैम्प्स) का आयोजन कर रहा है।

पेंशनभोगियों से अनुरोध है कि वे इन शिविरों में भाग लें और जीवन प्रमाण पत्र के लिए इस अवसर पर सत्यापन के लिए प्रासंगिक दस्तावेजों के साथ इन सुविधाओं का लाभ उठाएं।

पेंशनभोगी सुविधा शिविरों  का कार्यक्रम इस प्रकार है :

 

क्रमांक

दिनांक

समय

शिविर 1

शिविर 2

1.

सोमवार

04-12-2023

प्रातः 10:00 बजे से  04:00 अपराह्न

महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड (एमटीएनएल)  एक्सचेंज बिल्डिंग, सी-10, यमुना विहार, नई दिल्ली

टेलीफोन एक्सचेंज, थाना रोड, नजफगढ़, नई दिल्ली

 

2.

मंगलवार

05-12-2023

प्रातः 10:00 बजे से 04:00 अपराह्न  

टेलीफोन एक्सचेंज, लक्ष्मी नगर, प्रीत विहार, नई दिल्ली

टेलीफोन एक्सचेंज, द्वारका सेक्टर -6, नई दिल्ली

 

 

3.

बुधवार 06-12-2023

प्रातः 10:00 बजे से  अपराह्न 04.00 बजे तक

दूरभाष  केंद्र (टेलीफोन एक्सचेंज) ओखला, मथुरा रोड, नई दिल्ली

टेलीफोन एक्सचेंज, दिल्ली छावनी, नई दिल्ली

 

 

4.

गुरुवार

07-12-2023

प्रातः 10:00 बजे से  अपराह्न 04.00 बजे तक

टेलीफोन एक्सचेंज, महरौली, नई दिल्ली

टेलीफोन एक्सचेंज, सेक्टर-3, रोहिणी, नई दिल्ली

 

5.

 

शुक्रवार

08-12-2023

प्रातः 10:00 बजे से  अपराह्न 04.00 बजे तक

बादली टेलीफोन एक्सचेंज भवन

सीएससी नरेला टेलीफोन एक्सचेंज

 

 

6.

सोमवार

11-12-2023

प्रातः 10:00 बजे से  अपराह्न 04.00 बजे तक

टेलीफ़ोन एक्सचेंज, मुखर्जी नगर, नई दिल्ली

बीएसएनएल, टेलीफ़ोन एक्सचेंज, सेक्टर 15ए, फ़रीदाबाद, हरियाणा

 

7.

मंगलवार

12-12-2023

प्रातः 10:00 बजे से  अपराह्न 04.00 बजे तक

टेलीफोन एक्सचेंज, केशव पुरम, सरस्वती विहार, नई दिल्ली

भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) दूरभाष केंद्र(टेलीफोन एक्सचेंज), सेक्टर - 19, नोएडा, यूपी

8.

बुधवार

13-12-2023

प्रातः 10:00 बजे से  अपराह्न 04.00 बजे तक

ग्राहक सेवा केंद्र परिसर, भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल), सेक्टर 12, गुड़गांव, हरियाणा

उप कार्यालय –मुख्य लेखा नियंत्रक (सीसीए)  कार्यालय यूपी (पश्चिम), कमरा नंबर 208, अग्रिम स्तरीय दूरसंचार प्रशिक्षण केन्द्र (एएलटीटीसी) परिसर, गाजियाबाद, यूपी

 

 

 

पेंशनभोगी सुविधा केंद्र पर उपलब्ध सुविधाएं:

1. www.jeevanpramaan.gov.in पर डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र जमा करने के लिए प्रशिक्षण।

2. जीवन प्रमाण चेहरा पहचान उपकरण (फेस रिकग्निशन एप्लिकेशन)  के उपयोग के लिए प्रशिक्षण।

3. अपने पेंशनर को जानें (नो योर पेंशनर –केवाईपी) फॉर्म जमा करना।

4. मोबाइल नंबर अद्यतन करना

5. शिकायत और प्रश्न स्वीकार करना।

 

ध्यान दें: वे पेंशनभोगी जिन्होंने पहले ही अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा कर दिया है, वे इसके लिए शिविरों में भाग नहीं ले सकते हैं।

*****

 

एमजी/एआर/एसटी/एजे



(Release ID: 1981303) Visitor Counter : 102


Read this release in: English , Urdu