विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय

आसियान इंडिया ग्रासरूट्स इनोवेशन फोरम (एआईजीआईएफ) का चौथा संस्करण लॉन्च

Posted On: 28 NOV 2023 7:09PM by PIB Delhi

28 नवंबर 2023 को मलेशिया के लैंगकावी में लॉन्च किए गए वार्षिक आसियान इंडिया ग्रासरूट्स इनोवेशन फोरम (एआईजीआईएफ) के चौथे संस्करण में 200 प्रतिभागियों ने भारत समेत 10 आसियान सदस्य देशों (एएमएस) का प्रतिनिधित्व किया।

एआईजीआईएफ एक वार्षिक कार्यक्रम है जो विज्ञान, प्रौद्योगिकी और इनोवेशन (एसटीआई) में सहयोग के आधार पर भारत और एएमएस के बीच मजबूत संबंधों को बढ़ावा देने पर केंद्रित है। जहां एक तरफ इसका उद्देश्य विभिन्न देशों में सामाजिक इनोवेशन को बढ़ावा देना है, वहीं यह जमीनी स्तर के इनोवेशन इकोसिस्टम में गर्वनेंस को भी मजबूत करता है।

वार्षिक कार्यक्रम विज्ञान, प्रौद्योगिकी और इनोवेशन पर आसियान समिति (सीओएसटीआई); भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग (डीएसटी); नेशनल इनोवेशन फाउंडेशन (एनआईएफ) - भारत और मेजबान देश का विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय, मलेशिया का विज्ञान, प्रौद्योगिकी और नवाचार मंत्रालय (एमओएसटीआई)  के बीच में वर्ष 2023 में एक सहयोग है। यायासन इनोवासी मलेशिया (वाईआईएम) एमओएसटीआई के तहत एक एजेंसी है जो इस वर्ष ए.आई.जी.आई.एफ. का कार्यान्वयन कर रही है।

मलेशिया सरकार के विज्ञान, प्रौद्योगिकी और इनोवेशन मंत्री श्री वाईबी चांग लिह कांग ने एआईजीआईएफ 2023 लॉन्च किया। उन्होंने कहा कि एआईजीआईएफ जैसे साल-दर-साल प्रमुख कार्यक्रम उन इनोवेशन को प्रदर्शित करने और बढ़ावा देने के लिए एक गतिशील मंच के रूप में काम करना जारी रखते हैं जिनमें जमीनी स्तर पर जीवन को महत्वपूर्ण रूप से प्रभावित करने की क्षमता है।

उन्होंने देशों से सामाजिक इनोवेशन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जारी रखने और सामूहिक रूप से यह सुनिश्चित करने का आग्रह किया कि हर किसी के लिए आने वाला कल आज से बेहतर हो। उन्होंने आगे कहा कि सभी भाग लेने वाले देशों को अपने इनोवेशन और प्रौद्योगिकी क्षमता, उद्यमियों के लचीलेपन और स्थिरता में सुधार के लिए क्रॉस-बॉर्डर सिस्टम का समर्थन करने, सर्वोत्तम प्रथाओं की जानकारी साझा करने और वैश्विक और क्षेत्रीय नेटवर्क के लिए आसियान संबंधों की नेटवर्किंग में अपनी प्रतिबद्धता जारी रखनी चाहिए।

इस अवसर पर बोलते हुए, भारत सरकार के विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग (डीएसटी) के सचिव, प्रोफेसर अभय करंदीकर ने कहा, "इनोवेटर्स दुनिया के लिए हमारी आशा हैं।"

प्रोफेसर करंदीकर ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अपने संबोधन में कहा, "अगर हम दुनिया को रहने के लिए एक बेहतर जगह बनाना चाहते हैं, तो हमें इनोवेटर्स को खोजते रहना होगा और उनका समर्थन करने के लिए जो सब कुछ करना होगा। समय आ गया है जब हमें "सहयोग" को ऐसे तरीके से परिभाषित करना चाहिए जैसा पहले कभी नहीं किया गया। हमें संयुक्त प्रौद्योगिकी और उत्पाद विकास, क्रॉस-बॉर्डर प्रौद्योगिकी लाइसेंसिंग के अवसर, एक देश के लिए उपलब्ध बुनियादी ढांचे की पेशकश और शायद दूसरे में कमी, प्रसार और सामाजिक विस्तार जैसी संभावनाओं के बारे में सोचना चाहिए, ताकि व्यापक महाद्वीप और रीजन में नए युग की प्रौद्योगिकियों की प्रोफ़ाइल को बढ़ाया जा सके।"

मलेशिया में भारत के उच्चायुक्त श्री बी.एन. रेड्डी ने कहा कि भारत उन स्टार्ट-अप्स के लिए प्रमुख राष्ट्र के रूप में उभरा है जो दुनिया के विभिन्न हिस्सों में अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं, जिनमें भारत में निहित कुछ यूनिकॉर्न भी शामिल हैं जो मलेशिया में काम कर रहे हैं। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि एआईजीआईएफ जैसे मंच भाग लेने वाले प्रत्येक देश में छात्रों और जमीनी स्तर की आबादी के लिए हर साल कुछ नया सीखने के अवसर पैदा कर सकते हैं और इसे भारत और एएमएस के बीच अधिक सहयोग में तब्दील होना चाहिए। उन्होंने उद्योग जगत से जमीनी स्तर के इनोवेशन से जुड़ने और उन्हें समाज के लिए स्थायी समाधान में बदलने का आग्रह किया।

परिवहन और सूचना-संचार मंत्रालय के स्थायी सचिव श्री अवांग हाजी मोहम्मद नाजी हाजी मोहम्मद यूसुफ, विज्ञान, प्रौद्योगिकी और नवाचार पर आसियान समिति (सीओएसटीआई) के अध्यक्ष ब्रुनेई दारुस्सलाम;  एनआईएफ के निदेशक डॉ. अरविंद सी रानाडे; डॉ. सुलक्षणा जैन, वैज्ञानिक ई, अंतर्राष्ट्रीय सहयोग प्रभाग, डीएसटी, भारत सरकार; एनआईएफ के अन्य स्टाफ सदस्य, भारत से कुल 17 छात्र इनोवेटर्स और जमीनी स्तर के इनोवेटर्स उपस्थित थे। 11 देशों के कुल 200 प्रतिनिधि यहां मौजूद थे।

जकार्ता, इंडोनेशिया (2018), दावाओ, फिलीपींस (2019), और नोम पेन्ह, कंबोडिया (2022) में पिछले संस्करणों की सफलता के आधार पर, एआईजीआईएफ 2023 लैंगकॉवी, मलेशिया में बढ़ती भागीदारी और सहयोग के माध्यम से सामाजिक चुनौतियों पर काबू पाने के लिए अपनी प्रतिबद्धता को बढ़ा रहा है।

चौथे एआईजीआईएफ के मौके पर भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने मलेशिया में भारत के उच्चायुक्त श्री बी.एन. रेड्डी से मुलाकात की और आसियान पर उनके दृष्टिकोण और भारत के साथ अपने मजबूत संबंधों में एसटीआई की महत्वपूर्ण भूमिका से लाभ उठाया।

A stage with a person on a screenDescription automatically generated

A person standing at a podiumDescription automatically generated

A group of people in a roomDescription automatically generated

***

एमजी/एआर/पीके/एसएस



(Release ID: 1980571) Visitor Counter : 347


Read this release in: English , Urdu