सूचना और प्रसारण मंत्रालय
विकसित भारत संकल्प यात्रा को पूर्वी गारो हिल्स के समंदा ब्लॉक में सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली
प्रविष्टि तिथि:
17 NOV 2023 10:16PM by PIB Delhi
पूर्वी गारू हिल्स जिला प्रशासन ने मेघालय सरकार के लाइन विभाग के सहयोग से ग्राम पंचायत के साथ मिलकर विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत समंदा ब्लॉक के रोंगोंग्रे और चिरांगरे में देश में लागू की जा रही विभिन्न केंद्र सरकार की योजनाओं पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया।
मेघालय ग्रामीण बैंक और भारतीय रिजर्व बैंक के अधिकारियों और संबंधित लोगों ने वित्तीय समावेशन और सामाजिक सुरक्षा योजनाओं, जैसे पीएम जन धन योजना, पीएम सुरक्षा बीमा योजना, पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना पर चर्चा की। इस अवसर पर इन योजनाओं के लिए नए लाभार्थियों का भी नामांकन किया गया।
पीएचई विभाग के अधिकारियों ने ग्रामीण परिवारों को सुरक्षित और पर्याप्त पेयजल उपलब्ध कराने में जल जीवन मिशन की उपलब्धियों के बारे में बताया।
जिला वाणिज्य और उद्योग केंद्र, पूर्वी गारो हिल्स, विलियम नगर के अधिकारियों ने पीएम विश्वकर्मा योजनाओं के बारे में बात की, जो लोगों को बढ़ईगीरी, सिलाई, राजमिस्त्री, मिट्टी के बर्तन बनाने आदि जैसे विभिन्न प्रशिक्षण पाठ्यक्रमों में दाखिला लेने का अवसर प्रदान करती है।
जिला वाणिज्य और उद्योग केंद्र, पूर्वी गारो हिल्स, विलियम नगर के अधिकारियों ने पीएम विश्वकर्मा योजनाओं के बारे में बात की, जो लोगों को बढ़ईगीरी, सिलाई, राजमिस्त्री, मिट्टी के बर्तन बनाने आदि जैसे विभिन्न प्रशिक्षण पाठ्यक्रमों में दाखिला लेने का अवसर प्रदान करती है।
कृषि विज्ञान केंद्र (केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय, इंफाल), मेगाग्रे, ईस्ट गारो हिल्स, मेघालय के वैज्ञानिकों ने प्रतिभागियों से जैविक खेती को बढ़ावा देने और अभ्यास करने और सर्वोत्तम कृषि उपज जानने के लिए अपनी मिट्टी का परीक्षण कराने का आग्रह किया, जिससे अधिक पैदावार हो सकती है। उन्होंने ग्रामीणों से मछली पकड़ने की अपील की और यह पता लगाने की कोशिश की कि विभिन्न प्रकार की मछलियाँ उनके लिए बेहतर उत्पादन प्रदान करेंगी।
विलियम नगर की एलपीजी एजेंसी ने ग्रामीणों को उज्ज्वला योजना के तहत मुफ्त गैस कनेक्शन के लिए पंजीकरण कराने में मदद की।
नेंग मंडल पीएचसी और सिंपलग्री स्वास्थ्य उप-केंद्र, पूर्वी गारो हिल्स, मेघालय के डॉक्टरों, नर्सों और स्टाफ सदस्यों ने भी ग्रामीणों से मलेरिया, रक्त शर्करा स्तर, एनसीडी, टीबी आदि के लिए परीक्षण कराने की अपील की।
कार्यक्रम स्थल पर चिकित्सा स्वास्थ्य जांच की गई। गर्भवती माताओं, बच्चों और स्तनपान कराने वाली माताओं को प्रदान की जाने वाली सेवाएँ उनके समग्र स्वास्थ्य का पता लगाने के लिए बॉडी मास इंडेक्स की भी जाँच की गई।
ब्रह्मपुत्र वैली फर्टिलाइजर कॉरपोरेशन लिमिटेड (भारत सरकार का उपक्रम) के अधिकारियों और कर्मचारियों ने एक ड्रोन का प्रदर्शन किया, जिसका उपयोग एक बड़े कृषि क्षेत्र को कवर करते हुए उर्वरक, कीटनाशक और बीज स्प्रे करने के लिए किया जा सकता है।
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की मोबाइल आईईसी वैन ने गरीब लोगों के कल्याण के लिए लागू की जा रही भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं के वीडियो दिखाए।
इस अवसर पर कैलेंडर 2024, लोगों के लिए विभिन्न विकास और कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी वाले पंपलेट और पुस्तिकाएं भी वितरित की गईं।
*****
एमजी/एआर/आरपी/डीवी
(रिलीज़ आईडी: 1980193)
आगंतुक पटल : 135