सूचना और प्रसारण मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav
iffi banner

एक फिल्मकार के रूप में मेरा यह कर्तव्य है कि मैं जागरूकता लाऊं और लोगों को सबकुछ गवां कर फिर से उठ खड़े होने की कहानी बताऊं: धनीराम टिस्सो, कार्बी फीचर फिल्म 'मीरबीन' के निर्माता

गोवा में आयोजित 54वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) में निर्देशक मृदुल गुप्ता, लेखिका मणिमाला दास और कार्बी फीचर फिल्म मिरबीन के निर्माता धनीराम टिस्सो आज एक संवाददाता सम्मेलन में शामिल हुए।

मिरबीन 2005 के चरमपंथी संघर्ष का एक प्रामाणिक चित्रण है जिसने कार्बी आंगलोंग को अपनी चपेट में ले लिया था। निर्देशक मृदुल गुप्ता ने कहा, हमारी फिल्म सच्चाई और तथ्यों पर आधारित कहानी है

फिल्म में जड़ों के चित्रण के बारे में बात करते हुए लेखिका मणिमाला दास ने कहा कि पूरी फिल्म में कई दृश्यों में जड़ों का उपयोग किया गया है, जो कहानी को एक मजबूत प्रतीकात्मक आर्क देता है- जहां लोग अपनी जड़ों पर हमले झेल रहे हैं, फिर भी मजबूती के साथ उभर रहे हैं।

मणिमाला दास ने कहा कि फिल्म में संगीत केवल पारंपरिक कार्बी धुनों के इस्तेमाल से वास्तविक तौर पर जीवंत है। लेखिका मणिमाला दास ने कहा, "हमें उम्मीद है कि दर्शक हमारी फिल्म के माध्यम से कार्बी के प्रति सहानुभूति रख सकते हैं और कार्बी के संघर्ष को महसूस कर सकते हैं।"

मणिमाला दास ने फिल्म में हथकरघा की भूमिका के बारे में बात की। वस्त्र अक्सर असम में संघर्ष में फंसे लोगों के लिए पुनर्प्राप्ति और मुक्ति का रास्ता साबित हुआ। मिरबीन भी कार्बी आदिवासी मान्यताओं में वस्त्रों की मायावी देवी - सेर्डिहुन के बारे में बचपन की कहानियों से प्रेरणा लेती हैं। जैसे ही वह विजयी होती है, उसमें नई आशा और उद्देश्य का संचार होता है।

फिल्म के चयन के बारे में निर्माता धनीराम टिस्सो ने कहा, “एक फिल्म निर्माता के रूप में मेरा कर्तव्य है कि मैं जागरूकता लाऊं, यह कहानी बताऊं कि कैसे लोग सब कुछ गवां कर फिर से उठ खड़े हो सकते है और एक निराशाजनक अतीत की छाया से बाहर निकल सकते हैं।”

54वें आईएफएफआई में जीवंत और सशक्त असमिया सिनेमा का प्रतिनिधित्व करते हुए, फीचर मिरबीन, प्रतिष्ठित गोल्डन पीकॉक के लिए प्रतिस्पर्धा करने वाली 15 असाधारण फिल्मों में से एक है और इसे महोत्सव में भारतीय पैनोरमा खंड के तहत प्रदर्शित किया गया।

मिरबीन आशा और मजबूती की एक सम्मोहक कहानी है। कहानी अपने केंद्रीय नायक, मिरबीन के जीवन का अनुसरण करती है, क्योंकि वह लगातार प्रतिकूल परिस्थितियों के बावजूद अपने सपने को कायम रखती है। अपने संघर्ष में, वह कार्बी लोगों का अवतार बन जाती है जो उनके दर्द और उनकी निडर भावना को दर्शाती है।

 

 

* * *

एमजी/एआर/आरपी/एसकेएस/एसके

iffi reel

(Release ID: 1979973)