सूचना और प्रसारण मंत्रालय
54वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में ब्रेंडन गैल्विन और तरसेम सिंह के साथ वार्ता सत्र आयोजित किया गया
फिल्म निर्माण एक चेतनशील विकल्प है, इसे बनाने के लिए दिखावा न करें: फिल्म निर्माता
तरसेम सिंह
एक बेहतरीन स्क्रिप्ट हमेशा एक बेहतरीन फिल्म में तब्दील नहीं होती: ब्रेंडन गैल्विन
प्रसिद्ध आयरिश सिनेमैटोग्राफर, ब्रेंडन गैल्विन और भारतीय-अमेरिकी फिल्म निर्माता तरसेम सिंह ने आज गोवा में युवा महत्वाकांक्षी फिल्म निर्माताओं, सिनेमैटोग्राफरों और फिल्म प्रेमियों के साथ फिल्म निर्माण की कला और रचनात्मक दुनिया के बारे में अपने विचार साझा किए। वे 54वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) के मौके पर कला अकादमी में आयोजित एक वार्तालाप सत्र में बोल रहे थे।
अपने शानदार करियर पर विचार करते हुए, तरसेम ने फिल्म निर्माताओं के लिए एक विशिष्ट दृष्टिकोण रखने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने स्पष्ट करते हुए कहा, “एक बेहतरीन स्क्रिप्ट हमेशा एक बेहतरीन फिल्म में तब्दील नहीं होती। हर फिल्म के लिए, भाषा अलग होती है।" उनकी उल्लेखनीय फिल्मों में द सेल, द फॉल, इम्मोर्टल्स, मिरर और सेल्फ/लेस शामिल हैं।
व्यावसायिक सिनेमा पर एक सवाल के जवाब में, तरसेम ने गढ़ी गई कथा के बारे में गहराई से जागरूक होने की फिल्म निर्माता की जिम्मेदारी पर जोर देते हुए कहा, “इसे बनाने के लिए नकली मत बनो। यह महज शो बिजनेस नहीं है, बल्कि एक बिजनेस शो है, जो दिखावटी योग्यता के बजाय सचेत विकल्पों की मांग करता है।”
तरसेम ने चेतनशील निर्णय लेने और विकल्पों तथा भाषाओं के प्रवाह और प्रत्येक फिल्म में पुनः खोज पर जोर देते हुए कहा, "हर बार एक नई कहानी सुनते हुए, पूरी प्रक्रिया को नया रूप दें।"
उनके स्पष्ट खुलासों ने भारतीय प्रोडक्शन हाउसों की पेचीदगियों को भी उजागर किया, जिससे उद्योग की रचनात्मक क्षमता में बाधा डालने वाली लाइन प्रोड्यूसर जैसी महत्वपूर्ण भूमिकाओं को नजरअंदाज करने की उनकी प्रवृत्ति की बात भी सामने आई।
(तस्वीर में: वार्तालाप सत्र के दौरान भारत-अमेरिकी फिल्म निर्माता तरसेम सिंह)
बिहाइंड एनिमी लाइन्स, वेरोनिका गुएरिन और फ्लाइट ऑफ द फिनिक्स जैसी प्रसिद्ध परियोजनाओं में अपनी दृश्य कहानी कहने के बारे में जानकारी साझा करते हुए, प्रतिष्ठित आयरिश सिनेमैटोग्राफर ब्रेंडन गैल्विन ने कहा, "एक बेहतरीन स्क्रिप्ट एक बेहतरीन फिल्म की गारंटी नहीं देती है।" ब्रेंडन ने प्रामाणिकता गढ़ने में व्यक्तिगत नियमों के महत्व का खुलासा किया, नकल से नवीनता की ओर प्रस्थान का आग्रह किया, फिल्म निर्माताओं को शूटिंग के दौरान दर्शकों के दृष्टिकोण को अपनाकर पारंपरिक मान्यताओं को चुनौती देने के लिए प्रोत्साहित किया।
फिल्म निर्माण पर एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा, "कलात्मक प्रतिभा के लिए उन्हें भूलने के नियम सीखें।" व्यक्तिगत एजेंडे से मुक्त सहयोग की वकालत करते हुए ब्रेंडन ने कहा, “कलात्मक प्रतिभा के लिए, अहंकार और व्यक्तिगत एजेंडे को अलग रखना बहुत महत्वपूर्ण है।”
तस्वीर में: प्रशंसित सिनेमैटोग्राफर ब्रेंडन गैल्विन वार्तालाप सत्र में बोलते हुए
बिहाइंड एनिमी लाइन्स, वेरोनिका गुएरिन और फ्लाइट ऑफ द फिनिक्स सहित ब्रेंडन के कुछ उल्लेखनीय सहयोगों को सर्वश्रेष्ठ सिनेमैटोग्राफी की श्रेणी में आयरिश फिल्म और टेलीविजन अवार्ड सहित प्रतिष्ठित पुरस्कारों के लिए नामांकित किया गया है।
* * *
एमजी/ एआर/ आरपी/ एसकेएस
(Release ID: 1979911)
Visitor Counter : 176