सूचना और प्रसारण मंत्रालय
iffi banner

"मुझे मानवीय संबंधों पर फिल्म बनाना पसंद है और यही मेरी फिल्म निर्माण की शैली है: नूरी बिल्गे सीलन,"अबाउट ड्राई ग्रास"के निर्देशक


आईएफएफआई में "अबाउट ड्राई ग्रास" को मिड फेस्ट फिल्म के रूप में प्रदर्शित किया गया

आईएफएफआई-54 में नूरी बिल्गे सीलन द्वारा निर्देशित तुर्की फिल्म 'अबाउट ड्राई ग्रास' फिल्म-प्रेमियों के आकर्षण का केन्द्र बनीहै। इस फिल्म के माध्यम से आम, दुविधापूर्ण और नीरस जटिलताओं के साथ-साथ मानवीय स्थिति के सभी पूर्व-वृतांतों को दर्शाया गया है। इस फिल्म को आईएफएफआई-54 में मिड-फेस्ट फिल्म के रूप में भी चुना गया है।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/25-9-1X9N9.jpg

आईएफएफआई-54 में पीआईबी द्वारा आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया को संबोधित करते हुए इस फिल्म के निर्देशक और निर्माता, नूरी बिल्गे सीलन ने कहा, मुझे मानवीय संबंधों पर सिनेमा बनाना पसंद है और यही मेरी फिल्म निर्माण की शैली है। मानवीय भावनाएं अक्सर कहानी कहने की प्रक्रिया में अप्रत्याशित और सहज भाव दर्शाती हैं।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/25-9-2D2QN.jpg

अपनी शैली के संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए उन्होंने कहा, “मैं शूटिंग के संदर्भ में पूर्व-योजना नहीं बनाता। मेरे दृष्टिकोण में संवादों की योजना बनाना और शूटिंग के दौरान सेट पर ही हर पक्ष को शामिल करना जुड़ा है। कभी-कभी मैं एक उद्देश्य के लिए फ़ुटेज तैयार करता हूं लेकिन आखिर में उसका उपयोग अलग तरीके से करता हूं। संपादन के दौरान, सामग्री की विविधता और अधिकता से मैं इसे और अधिक रचनात्मक रूप दे पाता हूँ।''

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/25-9-3UXLJ.jpg

अपनी फिल्म के लिए सिनेमैटोग्राफर के चयन के सवाल पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते  हुए, निर्देशक ने कहा कि वह किसी ऐसे व्यक्ति के साथ काम करना पसंद करते हैं जिसके साथ उन्होंने पहले भी सहयोग किया है और जिसके साथ काम करने में आनंद भी है। हालांकि, उन्होंने बताया कि अपनी आखिरी फिल्म में, उन्होंने मुख्य रूप से निःशुल्क सहयोग के अवसर के कारण बदलाव का विकल्प चुना। उन्होंने कहा कि उन्हें सिनेमैटोग्राफी उद्योग की अच्छी समझ है, जिससे वह किसी भी सिनेमैटोग्राफर के साथ सहजता के साथ काम करने में सक्षम है। उन्होंने कहा कि वह एक सिनेमैटोग्राफर का मूल्यांकन उसके व्यक्तित्व, स्वभाव और कौशल दोनों के आधार पर करते हैं।'

'अबाउट ड्राई ग्रास' के बारे में

फ़्रांस, तुर्की | 2023 | तुर्की | 208' | रंगीन

इंडिया प्रीमियर | आईएफएफआई 54

सारांश: एक युवा शिक्षक एक छोटे से गाँव में अनिवार्य ड्यूटी करने के बाद इस्तांबुल में नियुक्ति होने को लेकर आशान्वित है। लंबे समय तक प्रतीक्षा करने के बाद वह इस विषादग्रस्त जीवन से बाहर निकल पाने की सारी उम्मीद खो देता है। लेकिन ऐसे में, उनके सहयोगी नूरे उन्हें अपनी सामान्य जिंदगी में वापस आने में सहायता करते हैं।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/25-9-4EY3W.jpg

मूल शीर्षक: ऑन ड्राइड हर्ब्स

निर्देशक और निर्माता: नूरी बिल्गे सीलन

पटकथा: अकिन अक्सू, एब्रू सीलन, नूरी बिल्गे सीलन

डीओपी: सेवहिर साहिन, कुरसैट उरेसिन

संपादक: ओगुज़ अताबास, नूरी बिल्गे सीलन

कलाकार: मर्व डिज़दार, डेनिज़ सेलिलोग्लू, मुसाब एकीसी

पुरस्कार: सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री, कान्स 2023

बिक्री: इम्पैक्ट फिल्म्स इंडिया

बातचीत को यहां देखें:

 

***

एमजी/एएम/एसएस

iffi reel

(Release ID: 1979904) Visitor Counter : 157


Read this release in: English , Marathi