संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय

‘एक्सेस सेवाओं (वायरलेस और वायरलाइन) और ब्रॉडबैंड (वायरलेस और वायरलाइन) सेवाओं के लिए सेवा की गुणवत्ता से संबंधित मानकों की समीक्षा’ से जुड़े परामर्श पत्र पर टिप्पणियां प्राप्त करने के लिए समय बढ़ाया गया

Posted On: 22 NOV 2023 6:01PM by PIB Delhi

भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने 18 अगस्त, 2023 को ‘एक्सेस सेवाओं (वायरलेस और वायरलाइन) और ब्रॉडबैंड (वायरलेस और वायरलाइन) सेवाओं के लिए सेवा की गुणवत्ता से जुड़े मानकों की समीक्षा’ पर एक परामर्श पत्र जारी किया था। इस पर टिप्पणियां और जवाबी टिप्पणियां प्रस्तुत करने की अंतिम तिथियां क्रमशः 22 नवंबर, 2023 और 6 दिसंबर, 2023 हैं।

टिप्पणियां प्रस्तुत करने से जुड़ी समयसीमा बढ़ाने के लिए कई हितधारकों से प्राप्त अनुरोध के आधार पर, हितधारकों की तरफ से लिखित टिप्पणियां प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि बढ़ाकर 14 दिसंबर, 2023 तक और जवाबी टिप्पणियों के लिए अंतिम तिथि बढ़ाकर 28 दिसंबर, 2023 करने का फैसला किया गया है।

परामर्श पत्र पर लिखित टिप्पणियां, विशेष रूप से इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से ईमेल पते adv-qos1@trai.gov.in पर भेजी जा सकती हैं। सभी टिप्पणियां ट्राई की वेबसाइट पर पोस्ट की जाएंगी। हितधारकों से अनुरोध है कि वे समय पर अपनी टिप्पणियां और जवाबी टिप्पणियां प्रस्तुत करें, क्योंकि इसके बाद समय-सीमा को आगे बढ़ाने के किसी भी अनुरोध पर विचार नहीं किया जाएगा।

किसी भी तरह के स्पष्टीकरण/ जानकारी के लिए, श्री तेजपाल सिंह, सलाहकार (क्यूओएस-आई) ट्राई से दूरभाष नंबर +91-11-23233602 पर संपर्क किया जा सकता है।

******

एमजी/एआर/एमपी/एसएस



(Release ID: 1978881) Visitor Counter : 148


Read this release in: English , Urdu