वित्‍त मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड के अध्यक्ष श्री नितिन गुप्ता ने नई दिल्ली में 42वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले में करदाता लाउंज का उद्घाटन किया


केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड के अध्यक्ष ने युवा पाठकों के लिए आयकर की अवधारणाओं को मजेदार और आसान तरीके से सरल बनाने के लिए 'मोटू पतलू' श्रृंखला पर तीन डिजिटल कॉमिक पुस्तकें जारी कीं

करदाता लाउंज में कॉमिक पुस्तकें, बोर्ड गेम, वर्चुअल रियलिटी गेम्स और 'आयकर' गेम के साथ बच्चों के लिए एक इंटरैक्टिव कोना भी मौजूद है

करदाता लाउंज में कराधान और राष्ट्र-निर्माण के विषयों पर नुक्कड़ नाटक, प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम, मैजिक शो और बच्चों के लिए ड्राइंग/पेंटिंग प्रतियोगिताएं भी होंगी

Posted On: 15 NOV 2023 7:17PM by PIB Delhi

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) के अध्यक्ष श्री नितिन गुप्ता ने आज नई दिल्ली में केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड के सदस्यों और आयकर विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में 42वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले में करदाताओं के लाउंज का उद्घाटन किया।

करदाताओं के लाउंज का उद्देश्य आयकर विभाग द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवाओं के बारे में जागरूकता बढ़ाना और स्वैच्छिक अनुपालन को आसान बनाने के लिए डिजिटलीकरण, पारदर्शी कराधान, ई-पैन, ई-फाइलिंग, ऑनलाइन शिकायत निवारण आदि के क्षेत्रों में अपनी विभिन्न पहलों को प्रदर्शित करना है

श्री गुप्ता ने केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड द्वारा विकसित 'मोटू पतलू' श्रृंखला पर तीन डिजिटल कॉमिक पुस्तकें भी जारी कीं। ये कॉमिक्स युवा पाठकों को आयकर की अवधारणाओं को मजेदार और आसान तरीके से समझाती हैं और ये विभाग की राष्ट्रीय वेबसाइट पर उपलब्ध होंगी

भारतीय अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला (आईआईटीएफ) के विषय 'वसुधैव कुटुंबकम-यूनाइटेड बाय ट्रेड' के अनुरूप, करदाताओं के लाउंज के प्रदर्शन और इंटरैक्टिव डिस्प्ले इस बात पर प्रकाश डालते हैं कि आयकर विभाग व्यापार को कैसे सुविधाजनक बनाता है

इसके अलावा, करदाताओं का लाउंज हाल के दिनों में केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) द्वारा की गई विभिन्न करदाता-सुविधा पहलों के बारे में करदाताओं को शिक्षित करने और राष्ट्र निर्माण में करों के महत्व के बारे में बच्चों और युवा वयस्कों (भविष्य के करदाताओं) के बीच जागरूकता पैदा करने का भी प्रयास करता है। इन मुख्य उद्देश्यों के साथ, करदाताओं के लाउंज में विभिन्न सेवाएं प्रदान की गई हैं जैसे:

i. स्थाई खाता संख्या (पैन/ई-पैन, पैन-आधार लिंकिंग और पैन से संबंधित प्रश्नों के लिए आवेदन में सहायता प्रदान करना।

ii. ई-फाइलिंग और फॉर्म 26-एएस (टैक्स-क्रेडिट)/वार्षिक आय प्रणाली (एआईएस) से संबंधित प्रश्नों में सहायता प्रदान करना।

iii. ई-प्रोसिडिंग में फेसलेस मूल्यांकन और अनुपालन संबंधी प्रश्नों में सहायता प्रदान करना।

iv. विभिन्न विषयों पर करदाता सूचना श्रृंखला ब्रोशर प्रदान करना।

v. अंतर्राष्ट्रीय कराधान पर पहल के संबंध में जानकारी प्रदान करना

 

राष्ट्र निर्माण में करों के योगदान के बारे में युवा पीढ़ी को शिक्षित करने के महत्व को पहचानते हुए, करदाता लाउंज में बच्चों के लिए एक इंटरैक्टिव कोना भी उपस्थित है। बच्चों के कोने में कॉमिक पुस्तकें, बोर्ड गेम, वर्चुअल रियलिटी गेम्स, 'आयकर' गेम आदि जैसी सुविधाएं हैं। बच्चे केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) के तीन कॉपीराइट कॉमिक चरित्र शुभंकर, 'जानकारी बाबू', 'टैक्स परी' और टैक्सा' के साथ भी बातचीत कर सकते हैं।

करदाता लाउंज में कराधान और राष्ट्र-निर्माण के विषयों पर नुक्कड़ नाटक, प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम, मैजिक शो, बच्चों के लिए ड्राइंग/पेंटिंग प्रतियोगिताएं आदि भी आयोजित की जाएंगी।

  

करदाताओं का लाउंज करदाताओं/हितधारकों के साथ बातचीत करने और उनके सामने आने वाले किसी भी मुद्दे के बारे में प्रतिक्रिया प्राप्त करने का भी एक माध्यम है। इस प्रकार, करदाताओं का लाउंज, न केवल एक जनसंपर्क पहल है, बल्कि एक सेवा-प्रदाता और एक सुविधाकर्ता के रूप में केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) की भूमिका को प्रदर्शित करने का एक मंच भी है।

नई दिल्ली के प्रगति मैदान में चल रहे भारतीय अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले में हॉल नंबर 5 में करदाताओं का लाउंज 14-27 नवंबर, 2023 तक आगंतुकों के लिए खुला है।

****

एमजी/एआर/एमकेएस/एसके


(Release ID: 1977229) Visitor Counter : 583


Read this release in: English , Urdu