खान मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

खान मंत्रालय भारत अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला 2023 में हाल की प्रमुख पहलों का प्रदर्शन करेगा


खनन मंडप में "कनेक्टिंग बियॉन्ड माइनिंग" थीम को दर्शाया जाएगा

इसके प्रमुख आकर्षणों में वर्चुअल रियलिटी अनुभव, किड्स जोन, मंडप के अंदर इंटरैक्टिव डिजिटल कम्युनिकेशन और रीसाइक्लिंग पर कार्यशालाएं शामिल हैं

Posted On: 10 NOV 2023 3:49PM by PIB Delhi

भारत के खनन और खनिज क्षेत्र में जारी प्रमुख सुधारों के बारे में आम जनता के बीच जागरूकता सृजित करने के लिए खान मंत्रालय नई दिल्ली के प्रगति मैदान में 14 से 27 नवंबर 2023 तक आयोजित अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला - 2023 (आईआईटीएफ) में "कनेक्टिंग बियॉन्ड माइनिंग" थीम के साथ एक अत्याधुनिक खनन मंडप का प्रदर्शन करेगा।

प्रगति मैदान के हॉल नंबर 5 में 506 वर्ग मीटर क्षेत्र में स्थापित होने वाले खनन मंडप का मुख्य आकर्षण वर्चुअल रियलिटी अनुभव प्रदान करना होगा जो इंटरैक्टिव गेम्स के माध्यम से खानों और खनिजों के बारे में जानकारी प्रदान करने के लिए माइन्स, किड्स जोन को नजदीक से दिखाएगा, मंडप के अंदर इंटरैक्टिव डिजिटल कम्युनिकेशन और रीसाइक्लिंग पर कार्यशालाओं का आयोजन करेगा।

इस पहल का उद्देश्य आम जनता को हमारे दैनिक जीवन में खानों की महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में जानकारी प्रदान करना है, जो हमारे भोजन की थाली की सामग्री से लेकर बिजली उत्पादन, मोबाइल फोन की बैटरी और यहां तक ​​कि दवाओं के उत्पादन तक हर चीज को प्रभावित करती है। खदान और खनिज अवयव हमारे दैनिक जीवन के आधार हैं।

खनिज मानव प्रगति के लिए आधारभूत हैं। वे न केवल कई उद्योगों के लिए कच्चे माल के रूप में काम करते हैं, बल्कि निम्न कार्बन-उत्सर्जन वाली अर्थव्यवस्था और नवीकरणीय ऊर्जा प्रौद्योगिकियों में वैश्विक परिवर्तन को शक्ति देने के लिए भी अहम और महत्वपूर्ण हैं, जिनकी आवश्यकता 'नेट जीरो' प्रतिबद्धता को पूरा करने के लिए पड़ेगी।

सरकार ने हाल ही में लिथियम, कोबाल्ट और टाइटेनियम जैसे नए युग के खनिजों सहित कई महत्वपूर्ण खनिजों की पहचान की है, जो इलेक्ट्रॉनिक्स, दूरसंचार, परिवहन और रक्षा जैसे अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी सेक्टरों की आधुनिक आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए महत्वपूर्ण हैं।

सरकार ने हाल के वर्षों में, खनन क्षेत्र को निजी भागीदारी और विशेष रूप से खनिज अन्वेषण के लिए खोलने के लिए महत्वपूर्ण सुधार पेश किए हैं। आज, देश में अन्वेषण की गति में तेजी लाने के लिए कई मान्यता प्राप्त निजी अन्वेषण एजेंसियां ​​इस पैनल में शामिल हैं।

माइनिंग पवेलियन, कनेक्टिंग बियॉन्ड माइनिंग का उद्देश्य आगंतुकों के बीच इनमें से कुछ मुद्दों के साथ-साथ सेक्टर में सुधार लाने, अन्वेषण, नीलामी में प्रगति और जिला खनिज निधि (डीएमएफ) के माध्यम से खनन क्षेत्रों के विकास से राज्यों के राजस्व में परिणामी वृद्धि के लिए सरकार के प्रयासों के बारे में जागरूकता पैदा करना है।

मंडप में एक समर्पित किड्स जोन और वीआर जोन होगा जिसका उद्देश्य बच्चों को खानों और खनन के बारे में जानकारी प्रदान करना है। यहां बच्चों के लिए विभिन्न प्रकार के खेल और प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। खनिजों के बारे में रोचक जानकारी उनकी व्याख्या सहित प्रस्तुत की जाएगी। विभिन्न समूहों में 200 बच्चों के लिए कार्यशालाएं आयोजित की जाएंगी। साथ ही आम जनता के लिए सेल्फी जोन की भी व्यवस्था होगी।

भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (जीएसआई), भारतीय खान ब्यूरो (आईबीएम), राष्ट्रीय रॉक यांत्रिकी संस्थान (एनआईआरएम), जवाहरलाल नेहरू एल्यूमिनियम अनुसंधान विकास और डिजाइन केंद्र (जेएनएआरडीडीसी), राष्ट्रीय एल्युमीनियम कंपनी लिमिटेड (नालको), हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड (एचसीएल), मिनरल एक्सप्लोरेशन एंड कंसल्टेंसी लिमिटेड (एमईसीएल) जैसे खान मंत्रालय के तहत सम्बद्ध/स्वायत्त/अधीनस्थ कार्यालय, वैज्ञानिक रूप से निर्मित और आकर्षक चित्रण के माध्यम से अपनी उपलब्धियों को रेखांकित करेंगे। उपरोक्त संगठनों के अलावा निजी क्षेत्र की प्रमुख खनन/खनिज कंपनियों जैसे आदित्य बिड़ला समूह की हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड, वेदांता समूह की कंपनी हिंदुस्तान जिंक और जेएसडब्ल्यू समूह हाल ही में हमारे खनन क्षेत्र में आरंभ किए गए नवोन्मेषी सुधारों को रेखांकित करने के लिए एक पखवाड़े तक चलने वाले आईआईटीएफ 2023 में भाग लेंगे।

आईआईटीएफ, बी2बी और बी2सी दोनों घटकों के साथ, दक्षिण एशियाई क्षेत्र में सबसे बड़े एकीकृत व्यापार मेलों में से एक है। आईआईटीएफ का प्रारूप व्यवसायिक, सामाजिक, सांस्कृतिक और शैक्षिक आयामों को शामिल करता है, जो आगंतुकों, प्रदर्शकों, मीडियाकर्मियों, विपणन पेशेवरों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, गैर सरकारी संगठनों आदि को एक मंच पर लाता है जो अपने उद्देश्यों को पूरा करने के लिए एकजुट होते हैं। घरेलू और विदेशी खरीदार अपनी आवश्यकताओं को पूरी करते हैं।

आईआईटीएफ 2023 के पहले पांच दिन, 14 से 18 नवंबर तक, विशेष रूप से कारोबारियों के लिए आरक्षित हैं। 19 से 27 नवंबर तक यह आम जनता के लिए खुला रहता है। मेले का समय प्रतिदिन सुबह 10:00 बजे से शाम 7:30 बजे तक है।

एमजी/एआर/आरपी/एसकेजे/वाईबी


(Release ID: 1976223) Visitor Counter : 405


Read this release in: Kannada , English , Urdu