कोयला मंत्रालय
कोयला मंत्रालय ने थर्ड-पार्टी टेस्टिंग एजेंसियों के पैनल में शामिल होने के लिए अनुरोध प्रस्तुत करने की तिथि 30 नवंबर तक बढ़ाई
Posted On:
09 NOV 2023 4:35PM by PIB Delhi
कोयला मंत्रालय ने देश भर में विभिन्न कोयला लोडिंग बिंदुओं पर योग्यता के लिए अनुरोध (आरएफक्यू) में उल्लिखित नियम एवं शर्तों के अनुरूप कोयला नमूनों के संग्रह, तैयारी, विश्लेषण और दस्तावेजीकरण के लिए जिम्मेदार थर्ड-पार्टी टेस्टिंग एजेंसियों (टीपीए) के पैनल में शामिल होने के लिए योग्यता के लिए अनुरोध (आरएफक्यू) जमा करने की तिथि बढ़ा दी है। आवेदन जमा करने की यह तिथि 30 नवंबर 2023 को 17:00 बजे तक के लिए बढ़ा दी गई है।
आवेदन जमा करने की तिथि को बढ़ाए जाने के इस निर्णय को ध्यान में रखते हुए, अनुभवी प्रतिष्ठानों को सबमिशन लिंक starrating.coal.gov.in/tpa_cco का उपयोग करके आरएफक्यू के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करने के लिए आमंत्रित किया जाता है।
आवेदन जमा करने से संबंधित ऑनलाइन पोर्टल पर तकनीकी सहायता के लिए, Help Desk at nic-coal[at]nic[dot]in पर संपर्क किया जा सकता है।
इस संदर्भ में किसी भी विस्तृत जानकारी के लिए, श्री जोगिंदर सिंह (ओएसडी) सीसीओ से 9491145117 और 8309411420 पर संपर्क किया जा सकता है।
कोयला नियंत्रक संगठन (सीसीओ), जोकि कोयला मंत्रालय के तहत एक प्रमुख अधीनस्थ कार्यालय है, कोलियरी नियंत्रण नियम 2004 (2021 में संशोधित) के तहत कोयला/लिग्नाइट सीम/खानों की ग्रेडिंग, गुणवत्ता संबंधी निगरानी तथा अन्य दायित्वों का निर्वहन करता है।
***
एमजी / एआर / आर/ डीके
(Release ID: 1975934)
Visitor Counter : 217