वित्‍त मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने गुजरात के वापी में 12 जीएसटी सेवा केन्द्रों का शुभारंभ किया


 ‘मेरा बिल, मेरा अधिकार’ अभियान एक बड़ी सफलता: राज्य वित्त मंत्री एफएम श्री कनुभाई देसाई

सीबीआईसी की ‘मेरा बिल, मेरा अधिकार’ योजना के तहत 6 ग्राहक 10 लाख रुपये के विजेता बने

Posted On: 07 NOV 2023 8:34PM by PIB Delhi

केंद्रीय वित्त और कॉरपोरेट कार्य मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने आज गुजरात में वापी के ज्ञानधाम स्कूल में 12 वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) सेवा केंद्रों का शुभारंभ किया।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/sita-131PI.jpg 

केंद्रीय वित्त मंत्री ने मेरा बिल, मेरा अधिकार योजना में भाग लेने वाले 6 ग्राहकों को 10 लाख रुपये का चेक पुरस्कार भी दिया। विजेताओं ने खरीदारी करने के बाद अपने वैध जीएसटी बिल ऐप पर अपलोड किए थे।

इस अवसर पर वित्त मंत्री ने कहा कि ये अत्याधुनिक केंद्र देश में व्यापार करने में आसानी को और बढ़ाने में मदद करेंगे। वित्त मंत्री ने ऐसे केंद्र स्थापित करने में अग्रणी भूमिका निभाने के लिए गुजरात को बधाई देते हुए कहा कि यह अन्य राज्यों के लिए अनुकरण करने योग्य एक आदर्श कदम साबित होगा। इस अवसर पर गुजरात के वित्त मंत्री श्री कनुभाई देसाई, केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) के अध्यक्ष श्री संजय कुमार अग्रवाल तथा जीएसटी विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/sita-29V7N.jpg 

मेरा बिल मेरा अधिकार योजना के बारे में वित्त मंत्री ने कहा कि देश का आम नागरिक खरीदारी करते समय व्यापारी या दुकानदार से बिल मांगकर देश के विकास में अपना बहुमूल्य योगदान दे सकता है। श्रीमती सीतारमण ने आगे कहा कि बिल लेना उपभोक्ता का अधिकार है और बिल देना व्यापारी-दुकानदार का कर्तव्य है।

वित्त मंत्री ने कहा कि इस तरह के प्रोत्साहन से अधिक से अधिक लोग योजना में भाग लेने के लिए बिल लेने और पोर्टल पर बिल अपलोड करने के लिए प्रोत्साहित होंगे।

सीबीआईसी ने 1 सितंबर 2023 को मेरा बिल मेरा अधिकार (एमबीएमए) योजना शुरू की थी, जिसका उद्देश्य बिक्री व खरीद लेनदेन के दौरान बिल/चालान बनाने की संस्कृति को बढ़ावा देना है। लोगों के बीच जागरूकता पैदा करने के लिए एमबीएमए योजना के समर्थन में एक अभियान पहले से ही चल रहा है।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/sita-3Q9GK.jpg 

राज्य के वित्त मंत्री श्री कनुभाई देसाई ने दिवाली के अवसर पर वापी को जीएसटी सेवा केंद्र की सौगात देने के लिए केंद्रीय वित्त मंत्री को धन्यवाद दिया और कहा कि जब जीएसटी लागू किया गया था, तो कई चिंताएं व्यक्त की गई थीं, लेकिन जीएसटी परिषद के प्रत्येक राज्य के सभी सदस्यों की राय लेकर, जीएसटी परिषद के अध्यक्ष के रूप में केंद्रीय वित्त मंत्री ने हमेशा जनहित को प्राथमिकता दी है।

उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का 'एक राष्ट्र, एक टैक्स' का सपना अब साकार हो गया है। अपनी व्यापार अनुकूल नीतियों के कारण, गुजरात अब देश की अर्थव्यवस्था का विकास इंजन बन गया है। मेरा बिल मेरा अधिकार अभियान एक बड़ी सफलता रही है।’’

आज शुरू किये गए 12 जीएसटी सेवा केंद्र अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत, गोधरा, वापी, मेहसाणा, पालनपुर, गांधीनगर, राजकोट, भावनगर, जूनागढ़ और गांधीधाम में स्थित हैं। जीएसटी सेवा केंद्र, जीएसटी (वस्तु एवं सेवा कर) से संबंधित मुद्दों पर करदाताओं की सहायता के लिए भारत सरकार द्वारा स्थापित एक समर्पित सेवा केंद्र है।

***

एमजी/एआर/आरपी/जेके/एसएस


(Release ID: 1975737) Visitor Counter : 191


Read this release in: English , Urdu , Marathi