इलेक्ट्रानिक्स एवं आईटी मंत्रालय

एसटीपीआई ने स्टार्टअप्स के लिए निवेश, मार्गदर्शन और वैश्विक संपर्क पाने के लिए लीप अहेड पहल शुरू की है


एमईआईटीवाई के सचिव एस कृष्णन ने इस पहल का शुभारंभ किया

Posted On: 06 NOV 2023 8:14PM by PIB Delhi

इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (एमईआईटीवाई) के सचिव श्री एस कृष्णन ने देश भर में तकनीकी स्टार्टअप की सफलता में सहायता करने और उसमें तेजी लाने के लिए आज यहां लीप अहेड शिखर सम्मेलन में लीप अहेड पहल शुरू की, जो सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क ऑफ इंडिया (एसटीपीआई) और द इंडस एंटरप्रेन्योर्स (टीआईई) दिल्ली-एनसीआर का संयुक्त सहयोग है।

यह पहल उन तकनीकी स्टार्टअप्स के लिए गेम-चेंजर साबित होगी जो बड़े स्तर पर आगे बढ़ने और विकास के चरण में हैं या फिर उत्पाद विविधीकरण या नए भौगोलिक स्थानों में विस्तार की योजना बना रहे हैं। वे एक करोड़ रुपये तक की फंडिंग सहायता और तीन महीने के समग्र संरक्षण कार्यक्रम के माध्यम से लाभान्वित हो सकते हैं। इसमें आभासी और व्यक्तिगत सत्र चलाए जाते हैं ताकि अच्छी तरह से सीखने का अनुभव हासिल हो सके। इसके अलावा, यह पहल अनुभवी निवेशकों और उद्योग विशेषज्ञों के साथ एकैक मार्गदर्शन सत्र के माध्यम से स्टार्ट-अप को एक व्यापक नेटवर्क और व्यक्तिगत मार्गदर्शन तक पहुंच प्रदान करेगी।

एमईआईटीवाई के सचिव श्री एस कृष्णन ने कहा, “यह लीप अहेड पहल भारत में उद्यमिता के लिए मौजूद अवसरों पर जोर देने के मामले में बहुत सही समय पर आया है। आज भारत अब बीपीओ गंतव्य के रूप में नहीं जाना जाता है, यह एक वैश्विक क्षमता केंद्र और अनुसंधान एवं विकास केंद्र के रूप में उभर चुका है। भारत डिजिटल सार्वजनिक बुनियादी ढांचे में अग्रणी है और अब सफल उद्यमों के निर्माण के लिए उद्यमी इसका उपयोग कई तरीकों से कर सकते हैं। छोटे शहरों के युवाओं में और अधिक करने और पाने की भूख होती है। यह आगे बढ़ने की ललक है जिसे हमें विकसित करने की आवश्यकता है। हम चाहते हैं कि द्वीतीय और तृतीय श्रेणी के शहरों से अधिक महिलाएं और लोग उद्यमी के रूप में सामने आएं।''

एसटीपीआई के महानिदेशक श्री अरविंद कुमार ने कहा, “इस पहल के साथ, प्रौद्योगिकी स्टार्टअप बाजार में प्रवेश पा सकेंगे, तेजी से विकास का अनुभव करेंगे और नए क्षितिज में विविधता लाएंगे। यह कार्यक्रम मुख्य रूप से दो चीजों पर केंद्रित है – परामर्श और सह-निवेश। दिल्ली के अलावा, लीप अहेड स्टार्टअप शिखर सम्मेलन भुवनेश्वर, विजयवाड़ा और चंडीगढ़ में भी आयोजित करने की योजना है।

एमईआईटीवाई के संयुक्त सचिव श्री सुशील पाल ने कहा, “मैं लीप अहेड पहल लाने के लिए एसटीपीआई को बधाई देना चाहता हूं, जो एनजीआईएस का हिस्सा है। हमारे स्टार्टअप हमारे देश के लिए बड़ी सफलता की कहानी रहे हैं और पिछले कुछ वर्षों में इनमें तेज वृद्धि देखी गई है।''

टीआईई दिल्ली-एनसीआर के एमेरिटस चेयरमैन डॉ. सौरभ श्रीवास्तव ने कहा, “एसटीपीआई के साथ सहयोग के माध्यम से, टीआईई दिल्ली-एनसीआर न केवल वित्तपोषण प्रदान कर रहा है बल्कि परामर्श और बाजार तक पहुंच भी प्रदान कर रहा है। ये वे लोग हैं जिन्होंने सफल कंपनियां बनाई हैं और अपनी गलतियों को जानते हैं। हम इन कंपनियों को बड़े पैमाने पर आगे बढ़ने और विकास करने में मदद करेंगे।

टीआईई दिल्ली-एनसीआर के अध्यक्ष आलोक मित्तल ने कहा, “टीआईई का मिशन हमेशा इकोसिस्टम को बढ़ावा देना रहा है, और यह कार्यक्रम हमारे लक्ष्यों के साथ पूरी तरह से मेल खाता है। हम तीन महीनों में 75 कंपनियों का मार्गदर्शन करेंगे, हमारा लक्ष्य लगभग 15 कंपनियों के लिए फंडिंग सुरक्षित करना है। हम इसके प्रभाव का विस्तार करते हुए इन गतिविधियों को 30 से अधिक शहरों में भी ले जाएंगे।"

यह पहल स्टार्टअप्स को उत्पाद बाजार में मजबूती से  स्थापित करने, ग्राहकों की पहचान करने, हैकिंग रणनीतियों, व्यापार अनुपालन, योग्य कर्मियों की भर्ती और धन संग्रह करने में सक्षम बनाएगी। स्टार्टअप के पोषण और उद्यमशीलता की प्रतिभा को बढ़ावा देने पर मजबूत केंद्र के साथ यह कार्यक्रम एक रोमांचक यात्रा में पहला कदम दर्शाता है जो लीप अहेड एक्सेलेरेटर कार्यक्रम को विजयवाड़ा, चंडीगढ़ और भुवनेश्वर जैसे शहरों तक विस्तारित करेगा।

इस पहल के शुभारम्भ के बाद उत्पाद उन्मुख राष्ट्र के पथ, नवाचार में तेजी लाने और फंडिंग अंतर्दृष्टि: निवेश परिदृश्य के मार्गदर्शन पर तीन महत्वपूर्ण पैनल चर्चाएं हुईं। पैनल में शामिल उद्योग जगत के प्रतिष्ठित हस्तियों ने मौजूद युवा उद्यमियों के साथ अपनी अंतर्दृष्टि साझा की। यह आयोजन अनमोल नेटवर्किंग के लिए एक मंच के रूप में भी काम करता है, जो उद्यमियों को साथियों, संभावित निवेशकों और उद्यमशील इकोसिस्टम के भीतर प्रभावशाली विचारकों से जोड़ता है।

इस कार्यक्रम के दौरान "स्टार्टअप से स्केल अप तक: डिजिटल इंडिया की भूमिका और आगे के अवसर" पर एक ज्ञान रिपोर्ट पेश की गई। यह रिपोर्ट एक व्यापक संसाधन है जो उन स्टार्टअप्स की सफलता की कहानियां बताती है जिन्होंने डिजिटल इंडिया की क्षमता का उपयोग ऐसे नवीन समाधान बनाने के लिए किया है जो सामाजिक चुनौतियों का समाधान करते हैं और साथ ही आर्थिक विकास और रोजगार सृजन को भी बढ़ावा देते हैं। इस कार्यक्रम में एसटीपीआईनेक्स्ट और इकोसिस्टम एनेबलर्स के बीच सात समझौता ज्ञापनों का आदान-प्रदान हुआ, बिल्ड फॉर भारत आईओटी चैलेंज विजेताओं का अभिनंदन किया गया और 20 स्टार्टअप्स को नेक्स्टजेन टेक्नोलॉजी फंड1 से आज संचयी रूप से 6.1 करोड़ रुपये प्राप्त हुए। नेक्स्टजेन टेक्नोलॉजी फंड1 एनजीआईएस योजना के तहत स्थापित फंड है, जिसमें एसटीपीआईनेक्स्ट मुख्य निवेशक और अन्य निवेशक हैं।

इस अवसर पर श्री अशोक सिंह, कार्यकारी उपाध्यक्ष, इंवेस्टर रिलेशंस, मुंबई एंजल्स; श्री प्रेम भरतसारथी, प्रबंध भागीदार, पोंटक वेंचर्स इंडिया एलएलपी; श्री देवेश त्यागी, वरिष्ठ निदेशक, एसटीपीआई; श्री सुबोध सचान, निदेशक, नवाचार और स्टार्टअप, एसटीपीआई और सुश्री मंजूषा चौरसिया, वैज्ञानिक '', एमईआईटीवाई भी उपस्थित थी।

एसटीपीआई के बारे में:

एसटीपीआई इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के तहत एक संगठन है जो सॉफ्टवेयर निर्यात को बढ़ावा देने, तकनीकी स्टार्टअप इकोसिस्टम का पोषण करने और आईटी/आईटीईएस उद्योग के प्रसार के लिए काम कर रहा है। एसटीपीआई अपनी नेक्स्ट जेनरेशन इनक्यूबेशन स्कीम (एनजीआईएस) और स्टार्टअप्स को अपेक्षित मदद और संसाधन प्रदान करके उद्यमिता नवाचार के 22 डोमेन-विशिष्ट केंद्रों के माध्यम से भारत में स्टार्टअप इकोसिस्टम को मजबूत करने में सक्रिय रूप से शामिल रहा है। इस बारे में अधिक जानकारी के लिए www.stpi.in पर क्लिक करें।

टीआईई दिल्ली-एनसीआर के बारे में

टीआईई दिल्ली-एनसीआर ने उद्यमियों और निवेशकों के लिए तेजी से सकारात्मक इकोसिस्टम बनाने में लगातार अग्रणी भूमिका निभाई है। टीआईई दिल्ली-एनसीआर उद्यमियों की मदद के लिए कई तरह के कार्यक्रम आयोजित करता है। इनमें टीआईईकॉन, स्टार्टअप एक्सपो, टीआईई इंस्टीट्यूट, टीआईई युवा उद्यमियों के साथ-साथ सभी क्षेत्रों में विशेष रुचि समूह (एसआईजी) शामिल हैं। इस बारे में अधिक जानकारी के लिए www.delhi.tie.org

पर क्लिक करें।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/ABH_8484~2GGGV.JPG

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/ABH_8456T7MN.JPG

***

एमजी/एआर/एके/एजे



(Release ID: 1975262) Visitor Counter : 219


Read this release in: Urdu , English