कृषि एवं किसान कल्‍याण मंत्रालय

कृषि सूचना निगरानी और विश्लेषण के लिए पहला स्वचालित कृत्रिम बुद्धिमता-संचालित समाधान, कृषि 24/7


कृषि 24/7 सही समय पर उचित निर्णय लेने में सहायता के लिए रुचि के अनुसार कृषि समाचार लेखों की पहचान और प्रबंधन हेतु एक कुशल तंत्र की आवश्यकता को पूरा करता है

Posted On: 06 NOV 2023 6:21PM by PIB Delhi

कृषि एवं किसान कल्याण विभाग (डीएएंडएफडब्ल्यू) ने वाधवानी इंस्टीट्यूट फॉर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (वाधवानी एआई) के सहयोग से कृषि 24/7 प्लेटफार्म को विकसित किया है, जो कृषि सूचना निगरानी एवं विश्लेषण के लिए Google.org की सहायता से चलने वाला स्वचालित पहला कृत्रिम बुद्धिमता-संचालित समाधान है। कृषि 24/7 कृषि एवं किसान कल्याण विभाग को प्रासंगिक सूचनाओं की पहचान करने, समय पर सावधान करने और किसानों के हितों की रक्षा के उद्देश्य से त्वरित कार्रवाई करने तथा बेहतर निर्णय लेने के माध्यम से स्थायी कृषि विकास को बढ़ावा देने में सहायता पहुंचाएगा।

कृषि 24/7 का कार्यान्वयन सही समय पर उचित निर्णय लेने में सहायता के उद्देश्य से कृषि संबंधित रुचि के कृषि समाचार लेखों की पहचान और प्रबंधन करने के लिए एक कुशल तंत्र की आवश्यकता को पूरा करता है। यह प्लेटफार्म कई भाषाओं में समाचार लेखों को स्कैन करता है और उनका अंग्रेजी में अनुवाद करता है। कृषि 24/7 समाचार लेखों से आवश्यक जानकारी को ढूंढ कर निकालता है। इनमें शीर्षक, फसल का नाम, कार्यक्रम का प्रकार, तिथि, स्थान, गंभीरता, सारांश और स्रोत का आधार शामिल होता है। कृषि 24/7 यह सुनिश्चित करता है कि कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय को वेब पर प्रकाशित होने वाली प्रासंगिक घटनाओं की समय पर जानकारी प्राप्त हो जाए।

कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के सचिव श्री मनोज आहूजा ने इस पहल की शुरुआत करते हुए कहा कि सूचना निगरानी की यह प्रणाली केवल हमें जानकारी प्रदान करती रहेगी, बल्कि हमें अपना विचार तय करने के लिए सशक्त माध्यम देगी। उन्होंने निरंतर सुधार की बात भी की और अपना सुझाव देते हुए कहा कि जैसे-जैसे हम आगे बढ़ेंगे, वैसे-वैसे इस प्रणाली को विस्तार देने के लिए तैयार रहेंगे। श्री मनोज आहूजा ने कहा कि जिस तरह से दुनिया विकसित होती जा रही है, उसी तरह से हमारे उपकरण एवं माध्यम भी विकसित होने चाहिए। सचिव ने कहा, आइए हम यह सुनिश्चित करने के लिए मिलकर काम करें कि यह निगरानी प्रणाली एक गतिशील उपकरण बन जाए, जो सूचना के बदलते परिदृश्य के अनुकूल हो और हमारे किसानों को बेहतर सेवाएं देने के हमारे मिशन में एक मूल्यवान संपदा के तौर पर उपलब्ध हो।

WhatsApp Image 2023-11-06 at 2.24.21 PM.jpeg 

संयुक्त सचिव (प्रसारण) श्री सैमुअल प्रवीण कुमार ने सूचनाओं के इस घटक के कार्यों के बारे में संक्षेप में बताया, जिसका उद्देश्य कृषि इकोसिस्टम पर ऑनलाइन प्रकाशित समाचार लेखों की लगभग वास्तविक समय की निगरानी प्रदान करना है, जो कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के हित की खबरों की पहचान करने तथा सूचनाओं का चुनाव करने, चेतावनी जारी करने और समय पर कार्रवाई करने के लिए एक विस्तृत तंत्र तैयार करने में सहायता करेगा।

वाधवानी इंस्टीट्यूट फॉर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के संयुक्त निदेशक (एजी) श्री जेपी त्रिपाठी ने कहा कि हम मौजूदा चुनौतियों के लिए कृत्रिम बुद्धिमता से संचालित होने वाला तंत्र बनाना चाहते हैं, जहां सूचनाओं की निगरानी और सत्यापन हस्तचालित तथा समय लेने वाला रहा है। उन्होंने बताया कि उनके संस्थान द्वारा बीमारी के प्रकोप के लिए एक समान घटनाओं को परखने वाले और विश्लेषण संबंधी प्लेटफार्म को राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (एनसीडीसी) के साथ सफलतापूर्वक संचालित किया गया है। श्री जेपी त्रिपाठी ने कहा कि हम कृषि एवं किसान कल्याण विभाग तथा केंद्र सरकार के नियंत्रण वाले अन्य निकायों के साथ सहयोग करके, उन्हें प्रभावी उपकरणों से लैस करने के लिए प्रतिबद्ध हैं, जो उन्नत डेटा-संचालित निर्णयों के माध्यम से सूचना प्रवाह को बेहतर बना देते हैं।

WhatsApp Image 2023-11-06 at 2.24.24 PM.jpeg

***

एमजी/एआर/एनके/एसएस



(Release ID: 1975178) Visitor Counter : 439


Read this release in: English , Urdu