सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय
सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय ने विशेष अभियान 3.0 के तहत 125 स्थानों पर स्वच्छता अभियान पूरा किया
Posted On:
02 NOV 2023 6:11PM by PIB Delhi
सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय ने अपने क्षेत्रीय संरचनाओं और स्वायत्त निकाय भारतीय सांख्यिकी संस्थान (आईएसआई) सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के मार्गदर्शन में 2 अक्टूबर से 31 अक्टूबर, 2023 तक विशेष अभियान 3.0 मनाया। मंत्रालय ने देश भर में स्थित मंत्रालय के अधीन क्षेत्रीय कार्यालयों में स्वच्छता अभियान चलाने; लंबित मामलों का निपटान; और कार्यालयों के कार्यस्थल अनुभवों को उन्नत करने पर ध्यान केंद्रित किया।
विशेष अभियान के दौरान, मंत्रालय ने देश भर में सभी चिन्हित 125 स्थलों पर स्वच्छता अभियान चलाया। एक महीने की अवधि में, लोगों और छात्रों के बीच स्वच्छता के बारे में जागरूकता फैलाई गई, स्कूलों में स्वच्छता प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, रैलियां आयोजित की गईं, पौधे लगाए गए, कार्यालय क्षेत्र की सफाई की गई, सेल्फी पॉइंट बनाए गए, सार्वजनिक स्थानों जैसे, मंदिर, नदियाँ, तालाब, पार्क, अस्पताल आदि की सफाई की गई।

सर्वोत्तम अभ्यास के रूप में, मंत्रालय ने कार्यालय की दीवारों को सुंदर बनाया, तालाबों/नदी/समुद्र तटों को साफ किया, लोगों और छात्रों के बीच स्वच्छता के बारे में जागरूकता पैदा की, बेकार बोतलों का उपयोग करके पौधे लगाए आदि।


मंत्रालय ने सांसदों से प्राप्त 100% प्रतिशत पहचान की गए संदर्भों, प्रधानमंत्री कार्यालय के 100% संदर्भों, राज्य सरकार के 100% संदर्भों, 100% सार्वजनिक शिकायतों, 100% अपीलों और 50% लंबित संसदीय आश्वासनों का निपटान कर दिया है। इस अभियान के दौरान 100% पहचानी गई भौतिक और ई-फ़ाइलें भी हटा/बंद कर दी गई हैं। इसके अलावा, स्क्रैप की बिक्री से 1,79,640/- रूपये की आय हुई है।
देश के विभिन्न स्थानों में सार्वजनिक स्थानों जैसे पार्कों, समुद्र तटों, नदियों, तालाबों, स्कूलों और अस्पतालों आदि में स्वच्छता अभियान चलाकर जनभागीदारी को प्रोत्साहित करने और नवीन विचारों को बढ़ावा देने के लिए सभी प्रयास किए गए।
****
एमजी/एआर/केके/एसएस
(Release ID: 1974276)
Visitor Counter : 452