शिक्षा मंत्रालय

श्री संजय कुमार ने अभिनव समाधानों के कार्यशील प्रोटोटाइप बनाने के लिए युवाओं पर लक्षित एक राष्ट्रीय स्तर के इनोवेटिव चैलेंज का उद्घाटन किया


शिक्षा मंत्रालय ने युवा नवोन्मेषकों को सशक्त बनाने के लिए एटीएल मैराथन कार्यक्रम के लिए सहयोग किया

Posted On: 02 NOV 2023 6:20PM by PIB Delhi

स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव श्री संजय कुमार ने आज एक राष्ट्रीय स्तर के इनोवेटिव चैलेंज का उद्घाटन किया, जिसका लक्ष्य युवाओं को नवोन्मेषी समाधानों के कार्यात्मक प्रोटोटाइप बनाने के लिए प्रेरित करना है। शिक्षा मंत्रालय ने यूनिसेफ और युवावाह के साथ साझेदारी में नीति आयोग के अटल इनोवेशन मिशन की अगुवाई में एटीएल मैराथन कार्यक्रम के साथ सहयोग किया।

इस कार्यक्रम में डॉ. चिंतन वैष्णव (मिशन निदेशक, एआईएम), श्री विपिन कुमार (अपर सचिव, शिक्षा मंत्रालय), केविन फ्रे (सीईओ, जेनरेशन अनलिमिटेड), धुवाराखा श्रीराम (युवावाह, युवा विकास और भागीदारी प्रमुख, यूनिसेफ) और अभिषेक गुप्ता (सीओओ युवावाह, यूनिसेफ) ने भाग लिया।

स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग व्यावहारिक शिक्षा पर ध्यान देने के साथ राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) ढांचे के माध्यम से भारत में शिक्षा को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है। स्कूल शिक्षा परिषद जैसी पहल और विभिन्न कार्यक्रम इस दृष्टिकोण को बढ़ावा देने में सहायक रहे हैं। एटीएल मैराथन के साथ सहयोग इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम रहा है, जिसमें पिछले छह वर्षों में पूरे भारत के स्कूली छात्रों द्वारा 32,000 से अधिक नवोन्मेषण प्रस्तुत किए गए हैं।

इस अवसर पर श्री संजय कुमार ने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से, हमारा उद्देश्य छात्रों को सामूहिक रूप से काम करने में सहायता करना, उन्हें सर्वोत्तम प्रथाओं से परिचित कराना है जो उनके नवोन्मेषण कौशल का पोषण करते हैं और उन्हें रोल मॉडल के साथ जोड़ना है। उन्होंने कहा कि हम स्कूल नवोन्मेषण परिषद के तहत कार्यक्रम के सर्वश्रेष्ठ नवोन्मेषकों की सहायता करने के लिए भी प्रतिबद्ध हैं, जिसमें 200 नवोन्मेषकों के लिए 1 लाख रुपये का सीड फंड प्रदान किया जाएगा, जिसमें एटीएल मैराथन के फाइनलिस्टों पर विचार किया जाएगा।

इस वर्ष के एटीएल मैराथन की थीम "भारत का 75वां गणतंत्र दिवस" है तथा इसमें अंतरिक्ष, कृषि, समावेशिता, आपदा प्रबंधन, गतिशीलता, स्वास्थ्य, शिक्षा और कौशल विकास जैसे क्षेत्रों से जुड़ी समस्याओं के विवरण शामिल हैं। छात्र टीमों को इन चुनौतियों का समाधान करने वाली परियोजनाएं बनाने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है।

शीर्ष प्रदर्शन करने वाली टीमों को स्टूडेंट इनोवेटर प्रोग्राम में भाग लेने का अवसर मिलेगा, जिसमें भारत की प्रमुख कंपनियों और इनक्यूबेशन सेंटरों के साथ इंटर्नशिप शामिल है। उन्हें नीति आयोग के एआईएम से प्रमाणपत्र और विभिन्न रोमांचक अवसर भी प्राप्त होंगे।

शिक्षा मंत्रालय इस सहयोग की संभावनाओं से उत्साहित है और उन उल्लेखनीय नवोन्मेषणों को देखने के लिए उत्सुक है जो युवा छात्र एटीएल मैराथन कार्यक्रम के माध्यम से भारत और विश्व के विकास में योगदान देंगे।

***

एमजी/एआर/आरपी/एसकेजे/एसके/एसके



(Release ID: 1974258) Visitor Counter : 187


Read this release in: English , Urdu