पूर्वोत्‍तर क्षेत्र विकास मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

उत्तर-पूर्वी क्षेत्र विकास मंत्रालय का विशेष अभियान 3.0 सफलतापूर्वक संपन्न


स्क्रैप के निपटान से 16 लाख रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ

6 आधिकारिक स्थल और ब्रह्मपुत्र नदी तल, नदियों, स्कूलों सहित कई स्थानीय स्थलों की सफाई की गई

एससीपीडीएम 3.0 के तहत 203 ई-फाइलें और 206 कागजी फाइलें, चार सांसद संदर्भ, एक संसदीय आश्वासन, राज्य सरकार के दो संदर्भ और तीन पीएमओ संदर्भ का निपटारा किया

अभियान के दौरान स्क्रैप का निस्तारण करते हुए 1000 वर्ग फुट स्थान खाली किया गया

Posted On: 01 NOV 2023 5:56PM by PIB Delhi

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के #स्वच्छभारत के प्रेरक आह्वान के जवाब में, उत्तर-पूर्वी क्षेत्र विकास मंत्रालय (एमडीओएनईआर) की टीम और इसके विभिन्न संस्थानों ने पूरे दिल से स्वच्छ भारत अभियान को अपनाया।

इस दिशा में एमडीओएनईआर को लंबित संदर्भों के निपटान के साथ विशेष अभियान 3.0 के सफल समापन की घोषणा करते हुए प्रसन्नता हो रही है, जिसमें अन्य बातों के साथ-साथ स्क्रैप का निपटान, रिकॉर्ड प्रबंधन और लंबित मामलों का निपटारा आदि शामिल है।

प्रारंभिक चरण (15-30 सितंबर, 2023): इस प्रारंभिक चरण के दौरान, हमारी समर्पित टीमों ने समीक्षा के लिए 203 -फ़ाइलों और 206 कागजी फ़ाइलों को हटाने के लिए चिह्नित किया। इसके अतिरिक्त, हमने 2 अक्टूबर से 31 अक्टूबर, 2023 तक विशेष अभियान 3.0 के दौरान प्रारंभिक चरण के अंत तक सांसदों के 18 और राज्य सरकारों के 18 संदर्भों के साथ-साथ 5 संसद आश्वासनों और 1 आईएमसी संदर्भों का समाधान किया

कार्यान्वयन चरण (2 अक्टूबर- 31 अक्टूबर, 2023): अगले चरण में, एमडीओएनईआर ने 203 -फाइलों और 206 कागजी फाइलों, संसद सदस्यों के चार संदर्भ, एक संसद आश्वासन, राज्य सरकार के दो संदर्भ, प्रधानमंत्री कार्यालय के तीन संदर्भ और 1 आईएमसी संदर्भ का सफलतापूर्वक निपटारा किया। इसके अलावा, अक्टूबर 2023 में 6 आधिकारिक साइटों और कई स्थानीय साइटों की सफाई से पर्यावरण की दृष्टि से अधिक उत्तरदायी कार्यस्थल और समाज में योगदान हुआ। महत्वपूर्ण बात यह है कि स्क्रैप सामग्री के निपटान से 15,99,859.00 का अतिरिक्त राजस्व अर्जित हुआ, जो जिम्मेदार संसाधन प्रबंधन और वित्तीय दक्षता के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

अभियान के दौरान मंत्रालय और उसके संगठनों द्वारा अपनाई गई कुछ सर्वोत्तम कार्यप्रणालियों में शामिल हैं: 26 अक्टूबर 2023 को, मिडवे जर्नी और नॉर्थईस्ट वेस्ट कलेक्टिव के सहयोग से 29 सदस्यीय टीम एनईएचएचडीसी द्वारा पूजा विसर्जन के बाद लाचित घाट, गुवाहाटी में ब्रह्मपुत्र नदी के तटों को साफ करने के लिए एक सफाई अभियान चलाया गया था। प्राथमिक उद्देश्य प्रभावी अपशिष्ट प्रबंधन और पृथक्करण प्रथाओं के बारे में जागरूकता बढ़ाना था। संग्रहण चरण के बाद, दूषित अपशिष्ट पदार्थ (लगभग 360 किग्रा) को उचित निपटान के लिए तुरंत गुवाहाटी नगर निगम (जीएमसी) को सौंप दिया गया। शेष 72 किलोग्राम साफ सूखे कचरे को सावधानीपूर्वक छांटा गया और टिकाऊ अपशिष्ट प्रबंधन की प्रतिबद्धता के अनुरूप, रिसाइक्लिंग के लिए भेजा गया जबकि नदी किनारे एकत्र 156 किलोग्राम गीले कचरे से मौके पर ही खाद बनाई गई।

उत्तर-पूर्वी विकास वित्त निगम लिमिटेड, एमडीओएनईआर के तहत एक गैर-बैंकिंग वित्तीय निगम, ने गुवाहाटी में पड़ोस के बाजारों में कूड़ेदान वितरित किए।

12 अक्टूबर 2023 को, एमडीओएनईआर के तहत एक सीपीएसई, उत्तर-पूर्वी हस्तशिल्प और हथकरघा विकास निगम लिमिटेड ने सीपीईसी-गार्चुक, गुवाहाटी-781035 के सभागार में एनईएचएचडीसी की शाखाओं और स्थानीय स्कूल के छात्रों के लिए एक जागरूकता कार्यशाला और जीरो वेस्ट कैंपस ओरिएंटेशन का आयोजन किया।


***

एमजी/एआर/पीएस/एसके


(Release ID: 1973939) Visitor Counter : 240


Read this release in: English , Urdu , Assamese , Manipuri