उपभोक्‍ता कार्य, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग ने स्वच्छता पर विशेष अभियान 3.0 पूरा किया

Posted On: 01 NOV 2023 6:18PM by PIB Delhi

खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग (डीएफपीडी) और उससे जुड़े कार्यालयों ने सरकार में लंबित मामलों को कम करने पर केंद्रित स्वच्छता पर विशेष अभियान 3.0 को सफलतापूर्वक पूरा किया। डीएफपीडी ने लंबित मामलों के निपटान, बेहतर स्थान प्रबंधन और पर्यावरण को स्वच्छ और हरा-भरा बनाने पर विशेष जोर देते हुए 2 से 31 अक्टूबर 2023 तक विशेष अभियान 3.0 शुरू किया था।

कार्यान्वयन चरण के दौरान सफाई के लक्ष्यों की पहचान करने के लिए अभियान 15 सितंबर, 2023 को तैयारी चरण के साथ शुरू हुआ। अभियान के दौरान, कार्यालयों में स्थान प्रबंधन और कार्यस्थल अनुभव को बेहतर करने पर विशेष ध्यान दिया गया।

 

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image001ROG3.jpg

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image002UKXZ.jpg

 

श्री संजीव चोपड़ा, सचिव (एफ एंड पीडी) ने विशेष अभियान 3.0 के दौरान की गई गतिविधियों की प्रगति के बारे में जागरूक करने के लिए डीएफपीडी और इससे जुड़े कार्यालयों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठके कीं।

 

श्री राजेंद्र कुमार, संयुक्त सचिव (प्रशासन) ने भी विभाग के अधिकारियों के साथ-साथ इसके सार्वजनिक उपक्रमों/संलग्न कार्यालयों के साथ कई समीक्षा बैठकें कीं। अभियान अवधि के दौरान, उन्होंने डीएफपीडी के विभिन्न अनुभागों/रिकॉर्ड रूम के कई औचक दौरे किए और अधिकारियों के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने शौचालयों और सामान्य क्षेत्रों का भी निरीक्षण किया और संबंधित कर्मचारियों को कार्यालय परिसर में अत्यधिक स्वच्छता बनाए रखने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करने का निर्देश दिया।

विशेष अभियान 3.0 की अवधि के दौरान, डीएफपीडी के दो अवर सचिवों के साथ उप सचिव और नोडल अधिकारियों की एक टीम ने डीएफपीडी के तहत संलग्न कार्यालयों की प्रगति और उपलब्धि की समीक्षा करने के लिए 17 अक्टूबर, 2023 को एफसीआई और सीडब्ल्यूसी के कार्यालयों के गोदामों और वेयरहाउसों का दौरा किया।

न केवल विभाग बल्कि इसके सभी संबद्ध कार्यालयों यानी एफसीआई, सीडब्ल्यूसी, डब्ल्यूडीआरए, आईजीएमआरआई और एनएसआई कानपुर ने अभियान में उत्साहपूर्वक भाग लिया और 1156 अभियान स्थलों पर इसे स्वच्छता उत्सव के रूप में मनाया। इस वर्ष स्क्रैप और अन्य अनावश्यक सामग्रियों के निपटान के बाद उल्लेखनीय 1.84 लाख वर्ग फुट जगह खाली कर दी गई है। अभियान के दौरान 3.33 लाख भौतिक फाइलों की पहचान की गई, उनकी समीक्षा की गई और 1.57 लाख भौतिक फाइलों को हटा दिया गया है। 2964 इलेक्ट्रॉनिक फाइलें भी बंद कर दी गई हैं। स्क्रैप के निपटान से उत्पन्न कुल राजस्व 22.35 लाख रुपए से अधिक है। विशेष अभियान 3.0 अवधि के दौरान, इस विभाग और इसके संबद्ध कार्यालयों ने ट्विटर, इंस्टाग्राम, आदि जैसे विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर 08 सर्वोत्तम कार्यप्रणालियां, 17 पीआईबी नोट्स और 1000 से अधिक ट्वीट जारी किए हैं। एक समर्पित टीम द्वारा दैनिक प्रगति की निगरानी की गई और डीएआरपीजी द्वारा होस्ट किए गए एससीपीडीएम पोर्टल पर अपलोड किया गया।

खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग और उससे जुड़े कार्यालयों ने स्वच्छता पर विशेष अभियान 3.0 के लिए निर्धारित लक्ष्य को सफलतापूर्वक हासिल किया और सरकार में लंबित मामलों को कम किया। यह अभियान देश के विभिन्न भागों में स्थित विभाग के भीतर और उससे जुड़े कार्यालयों, यानी एफसीआई, सीडब्ल्यूसी, डब्ल्यूडीआरए, आईजीएमआरआई और कानपुर स्थित एनएसआई में आयोजित किया गया था।

*****

एमजी/एआर/केके/एसएस


(Release ID: 1973909) Visitor Counter : 204


Read this release in: English , Urdu