कॉरपोरेट कार्य मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

सीसीआई ने इंडिया बिजनेस एक्सीलेंस फंड-IV द्वारा एसके फाइनेंस लिमिटेड में अल्पमत निवेश से संबंधित प्रस्तावित संयोजन को मंजूरी दी

Posted On: 31 OCT 2023 8:32PM by PIB Delhi

भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने इंडिया बिजनेस एक्सीलेंस फंड - IV द्वारा एसके फाइनेंस लिमिटेड में अल्पमत निवेश से संबंधित प्रस्तावित संयोजन को मंजूरी दे दी है।

इंडिया बिजनेस एक्सीलेंस फंड - IV (अधिग्रहणकर्ता) भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड के साथ पंजीकृत एक श्रेणी II वैकल्पिक निवेश फंड है। यह मुख्य रूप से इक्विटी और इक्विटी से जुड़े उपकरणों और/या ऋण और/या सहायक बैंक लोन (मेज़ानाइन) या भारतीय या भारत से संबंधित कंपनियों के अन्य उपकरणों में निवेश करता है। यह क्षेत्र-विशेष आधारित फंड नहीं है और मध्यम आकार की कंपनियों को विकास पूंजी प्रदान करता है।

एसके फाइनेंस लिमिटेड (लक्ष्य कंपनी) एक गैर-बैंकिंग वित्त कंपनी है, जो भारतीय रिजर्व बैंक के साथ गैर-बैंकिंग गैर-जमा लेने वाली प्रणालीगत रूप से महत्वपूर्ण परिसंपत्ति वित्त कंपनी के रूप में पंजीकृत है और वाहनों (नए और उपयोग किये गए) को वित्तपोषण तथा सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों को ऋण प्रदान करने का कारोबार करती है। लक्ष्य कंपनी बड़े पैमाने पर निम्न-मध्यम आय वर्ग के तथा स्व-रोज़गार वाले व्यक्तियों को ऋण प्रदान करती है, जिन्हें बड़े पैमाने पर बैंकिंग की सीमित सुविधा (अर्ध-शहरी/ग्रामीण क्षेत्रों में) उपलब्ध है और संगठित ऋण तक पहुंच न्यूनतम है।

प्रस्तावित संयोजन लक्ष्य कंपनी में अधिग्रहणकर्ता द्वारा अल्पमत निवेश से संबंधित है, जिसका माध्यम लक्ष्य कंपनी के इक्विटी शेयरों की सदस्यता और लक्ष्य कंपनी के संस्थापक श्री राजेंद्र कुमार सेतिया और बेरिंग प्राइवेट इक्विटी इंडिया एआईएफ से लक्ष्य कंपनी के बकाया इक्विटी शेयरों की खरीद है। (प्रस्तावित संयोजन)

सीसीआई का विस्तृत आदेश जल्द ही जारी किया जाएगा।

***

एमजी / एआर / आरपी / जेके


(Release ID: 1973734) Visitor Counter : 184


Read this release in: English , Urdu