खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय
खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय ने स्वच्छता पखवाड़ा आयोजित किया
प्रविष्टि तिथि:
31 OCT 2023 8:22PM by PIB Delhi
जल शक्ति मंत्रालय के पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के निर्देश अनुसार खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय ने 16 अक्टूबर, 2023 से 31 अक्टूबर, 2023 तक 'स्वच्छता पखवाड़े' का आयोजन किया। इस अभियान के दौरान कई लंबित मामलों को हल किया गया और मंत्रालय परिसरों में स्वच्छता संबंधी गतिविधियां की गईं।
स्वच्छता पखवाड़े के दौरान खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव श्री मिन्हाज आलम ने मंत्रालय के सभी अधिकारियों और कर्मियों को 'स्वच्छता प्रतिज्ञा' दिलाई और स्वच्छता के प्रति प्रतिबद्ध रहने का संकल्प दिलाया।
इस पखवाड़े के दौरान केंद्रीय मंत्री श्री पशुपति कुमार पारस और केंद्रीय राज्य मंत्री श्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने भारत को कचरा मुक्त बनाने का संदेश दिया।
स्वच्छता पखवाड़े के दौरान खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय में स्वच्छता पर निबंध प्रतियोगिता और क्विज़ प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें मंत्रालय के अधिकारियों और कार्मिकों ने पूरे उत्साह से भाग लिया और इस पखवाड़े को सफल बनाने में पूरा योगदान दिया।
स्वच्छता पखवाड़े को बढ़ावा देने के लिए, मंत्रालय द्वारा 16 अक्टूबर, 2023 से 31 अक्टूबर, 2023 तक आयोजित गतिविधियों और कार्यक्रमों की तस्वीरें एवं वीडियो, स्वच्छता पखवाड़ा पोर्टल और मंत्रालय के सभी सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट किए गए।
***
एमजी/एआर/जीबी/एसके
(रिलीज़ आईडी: 1973549)
आगंतुक पटल : 242