भारी उद्योग मंत्रालय

इंटरनेशनल सेंटर फॉर ऑटोमोटिव टेक्नोलॉजी ने "द एडीएएस शो 2023" के आयोजन की घोषणा की

Posted On: 19 OCT 2023 7:00PM by PIB Delhi

भारी उद्योग मंत्रालय के तत्वावधान में ऑटोमोटिव प्रौद्योगिकी और अनुसंधान में अग्रणी इंटरनेशनल सेंटर फॉर ऑटोमोटिव टेक्नोलॉजी (आईसीएटी) ने "द एडीएएस शो 2023" के आयोजन की घोषणा की है, जो ऑटोमोटिव उद्योग में एक महत्‍वपूर्ण आयोजन सिद्ध होगा। इस कार्यक्रम का आयोजन 7 दिसंबर, 2023 को मानेसर, गुरुग्राम में आईसीएटी ट्रैक पर किया जाएगा।

एडवान्‍स्‍ड ड्राइवर असिस्‍टेंस सिस्‍टम्‍स (एडीएएस) तेजी से ऑटोमोटिव जगत में महत्‍वपूर्ण बिंदु बनकर उभरा  है, जिसने सुरक्षा, सुविधा और समग्र ड्राइविंग के अनुभव को पूरी तरह बदल दिया है। एडीएएस शो 2023, एडीएएस प्रौद्योगिकी में नवीनतम प्रगति और नवाचारों की संभावनाएं तलाशने के लिए विशेषज्ञों, इसमें दिलचस्‍पी रखने वालों और इस उद्योग के पेशेवरों को एक साथ लाएगा।

एडीएएस शो 2023 के प्रति उत्साह व्यक्त करते हुए आईसीएटी के निदेशक श्री सौरभ दलेला ने आज पूर्वावलोकन संवाददाता सम्‍मेलन में बताया, "हमें इस कार्यक्रम की मेजबानी करते हुए अपार गर्व की अनुभूति हो रही है, जो ज्ञान साझा करने, नवाचारों को प्रदर्शित करने और एडीएएस प्रौद्योगिकी के भविष्य पर चर्चा करने के लिए ऑटोमोटिव उद्योग के सबसे प्रतिभाशाली लोगों को एक साथ लाएगा। तेजी से विकसित हो रहे ऑटोमोटिव प्रौद्योगिकी के परिदृश्य सहित एडीएएस शो 2023 सबसे विलक्षण आयोजन होने का वादा करता है।"

भारी उद्योग मंत्रालय के संयुक्त सचिव डॉ. हनीफ़ क़ुरैशी ने इस संबंध में अपने संदेश में कहा, "हम नवाचार, उद्योग के विकास और सार्वजनिक कल्याण में सहायक इकोसिस्‍टम को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं"। उन्होंने कहा कि भारी उद्योग मंत्रालय एडीएएस शो 2023 के विमर्शों में अपने दृष्टिकोण का योगदान देने के अवसर का स्वागत करता है। उन्होंने कहा कि हम ऑटोमोटिव परिदृश्य में एडीएएस प्रौद्योगिकियों की गति को सामूहिक रूप से आगे बढ़ाने के लिए विचारकों, उद्योग विशेषज्ञों और इसमें दिलचस्‍पी रखने वाले लोगों के साथ जुड़ने के लिए तत्पर हैं।

एडीएएस शो 2023 की मुख्य विशेषताएं:

अत्याधुनिक प्रदर्शनी : इस कार्यक्रम में अत्याधुनिक एडीएएस प्रौद्योगिकियों की एक व्यापक प्रदर्शनी आयोजित की जाएगी, जिसमें क्षेत्र की अग्रणी कंपनियों के नवीनतम विकास को प्रदर्शित किया जाएगा।

विशेषज्ञ वक्ताओं के सत्र: उपस्थित लोगों को सिलसिलेवार सूचनात्मक सत्रों और पैनल चर्चाओं के माध्यम से इस उद्योग के विख्‍यात विशेषज्ञों से जानकारी प्राप्त करने का अवसर मिलेगा।

लाइव प्रदर्शन: सड़क सुरक्षा और उपयोगकर्ताओं के अनुभव को रेखांकित करते हुए एडीएएस सिस्टम की क्षमताओं का प्रत्‍यक्ष अनुभव कराने के लिए उनका लाइव प्रदर्शन किया जाएगा।

नेटवर्किंग के अवसर: समर्पित नेटवर्किंग सत्रों के दौरान साथी पेशेवरों से जुड़ने और एडीएएस उद्योग में सार्थक संबंध बनाने के अवसर प्राप्‍त होंगे।

पंजीकरण के विवरण और प्रायोजन के अवसरों सहित एडीएएस शो 2023 के बारे में अधिक जानकारी के लिए, कृपया www.adasshow.com पर जाएं। इस कार्यक्रम में ऑटोमोटिव जगत में दिलचस्‍पी रखने वालों, पेशेवरों और इस उद्योग में अग्रणी स्‍थान रखने वालों के बड़ी तादाद में शामिल होने की अपेक्षा है, इसलिए केवल ऑनलाइन पंजीकरण को ही प्रोत्साहित किया जाएगा।

कार्यक्रम का लिंक: www.adasshow.com

***

एमजी/एमएस/एआरएम/आरके/एसके



(Release ID: 1970032) Visitor Counter : 69


Read this release in: English , Urdu