वित्त मंत्रालय
दिल्ली सीमा शुल्क निवारक आयुक्तालय ने विशेष अभियान 3.0 के अंतर्गत 515 करोड़ रुपये मूल्य के 163.5 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थों को नष्ट किया
विशेष अभियान 3.0 के अंतर्गत ओजोन परत को नुकसान पहुंचाने वाले पदार्थयुक्त 311 आर-22 सीएफसी सिलेंडरों का निस्तारण किया जाएगा
Posted On:
19 OCT 2023 9:38PM by PIB Delhi
दिल्ली सीमा शुल्क निवारक आयुक्तालय ने लंबित मामलों के निपटान के लिए विशेष अभियान 3.0 के एक भाग के रूप में कल केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) द्वारा अधिकृत अपशिष्ट प्रबंधन सुविधा में 515 करोड़ रुपये मूल्य के लगभग 163.5 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थों को नष्ट किया।
इस अभियान के तहत 163.5 किलोग्राम अवैध नशीले पदार्थ, जिनमें 69 किलोग्राम हेरोइन, 3 किलोग्राम कोकीन, 84 किलोग्राम चरस, 0.75 किलोग्राम गांजा, 6.56 किलोग्राम मारिजुआना/कैनबिस और 0.2 किलोग्राम मेथामफेटामाइन शामिल हैं, को जलाकर नष्ट किया गया।
इस उद्देश्य के लिए गठित एक उच्चस्तरीय ड्रग्स निपटान समिति द्वारा इन मादक पदार्थों को नष्ट किया गया। नष्ट किए गए इन प्रतिबंधित मादक पदार्थों को राजस्व खुफिया निदेशालय, नई दिल्ली द्वारा जब्त किया गया था।
मेसर्स बायोटिक वेस्ट सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड, दिल्ली में इन एनडीपीएस पदार्थों को खतरनाक और अन्य अपशिष्ट (एमएंडटीएम) नियम, 2016 के अनुसार जारी दिशानिर्देशों के तहत जलाया गया है।
एक सफल विशेष अभियान 3.0 के प्रयास के तहत ओजोन परत को नुकसान पहुंचाने वाले पदार्थ 311 आर-22 सीएफसी सिलेंडरों (298 सिलेंडर) को राजस्व खुफिया निदेशालय और (13 सिलेंडरों) को दिल्ली सीमा शुल्क निवारक आयुक्तालय द्वारा जब्त किया गया था और फिर इसे निपटान के लिए क्रमशः दिनांक 17.10.2023 और 19.10.2023 को मैसर्स एसआरएफ लिमिटेड (अधिकृत/अनुमोदित एजेंसी) को सौंप दिया गया।
***
एमजी/एमएस/एआर/आरपी/एसएस/एमपी
(Release ID: 1969287)
Visitor Counter : 184