संघ लोक सेवा आयोग
azadi ka amrit mahotsav

संयुक्त अनुभाग अधिकारी (ग्रेड ‘बी’) सीमित विभागीय प्रतियोगी परीक्षा, 2019 और 2020

Posted On: 13 OCT 2023 5:59PM by PIB Delhi

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा अगस्त 2023 में आयोजित संयुक्त अनुभाग अधिकारी (गे्रड बी’) सीमित विभागीय प्रतियोगी परीक्षा, 2019 और 2020 के लिखित भाग के परिणाम और अक्टूबर 2023 में हुये सेवा रिकार्ड मूल्यांकन पर आधारित नीचे उल्लिखित सेवाओं के लिये वर्ष 2019 और 2020 की चयनित सूची में योग्यता के अनुसार शामिल करने को अनुशंसित उम्मीदवारों की श्रेणीवार सूची नीचे दी गई है।

 

श्रेणी

सेवा

I

केन्द्रीय सचिवालय सेवा के अनुभाग अधिकारी का ग्रेड

II

भारतीय विदेश सेवा शाखा बीके जनरल कैडर का अनुभाग अधिकारी ग्रेड

III

रेलवे बोर्ड सचिवालय सेवा का अनुभाग अधिकारी ग्रेड

VIII

खुफिया ब्यूरो का अनुभाग अधिकारी ग्रेड

XI

कर्मचारी राज्य बीमा निगम में सहायक निदेशक/अनुभाग अधिकारी/प्रबंधक ग्रेड-I

 

 

  • 2. 2.0 -- 2019 और 2020 की चयन सूची में उपर उल्लिखित सेवाओं में प्रत्येक के समक्ष रिपोर्ट किये गये रिक्त पदों और अनुशंसित उम्मीदवारों की संख्या इस प्रकार हैः-

 

श्रेणी

समुदाय

रिक्त पद

अनुशंसित उम्मीदवारों की संख्या

 

2019

2020

2019

2020

I

सामान्य

156

94

156

94

एससी

79

11

79

11

एसटी

54

06

54

06

II

सामान्य

31

21

31

21

एससी

04

12

04

12

एसटी

03

02

03

02

III

सामान्य

14

14

14

14

एससी

03

01

03

01

एसटी

01

05

01

05

VIII

सामान्य

06

10

06

10

एससी

01

03

01

03

एसटी

00

02

00

02

XI

सामान्य

03

05

03

05

एससी

00

01

00

01

एसटी

00

01

00

01

 

श्रेणी-1 में 02 उम्मीदवारों के परिणाम सीलबंद लिफाफे में रखे गये हैं।

श्रेणी - ।।। के मामले में (यानी, रेलवे बोर्ड सचिवालय सेवा (आरबीएसएस) की अनुभाग अधिकारी ग्रेड), सहायक अनुभाग अधिकारी ग्रेड की वरिष्ठता सूची को चुनौती दी गई है, वर्ष 2019-20 के लिये श्रेणी-।।। (यानी आरबीएसएस का अनुभाग अधिकारी ग्रेड) का परिणाम नयी दिल्ली स्थित माननीय केन्द्रीय प्रशासनिक न्यायाधिकरण की प्रधान पीठ में लंबित मामले (ओ ए एस नंबर 114/2022 और 215/2022) के चलते अनंतिम होगा और उसके फैसले पर निर्भर करेगा और सहायक अनुभाग अधिकारी (एएसओ) आरबीएसएस ग्रेड की वरिष्ठता सूची में संशोधन यदि कोई है तो।

विभिन्न श्रेणियों में उम्मीदवारों का अंतिम चयन और परिणाम की घोषणा अन्य बातों के साथ साथ कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग द्वारा कार्यालय ज्ञापन संख्या 36012/2016/2019-प्रतिष्ठान (रेजि.) दिनांक 12.04.2022 को जारी दिशानिर्देशों के आधार पर होगी, हालांकि यह एसएलपी (सी) संख्या 30621/2011 की स्थिति से उत्पन्न सिविल अपील संख्या 2022 की 629 के अंतिम परिणाम पर निर्भर करेगा।

परीक्षा परिणाम, माननीय भारत के उच्चतम न्यायालय के समक्ष प्रोन्नति में आरक्षणऔर खुद की योग्यतातथा अदालत में लंबित कोई अन्य मामला जिसका कानून की अदालत के समक्ष परीक्षा के परिणाम पर प्रभाव पड़ता है, मामले में लंबित एसएलपी नंबर 30621/2011 और 31288/2017 के अंतिम फैसले पर भी निर्भर करेगा।

संघ लोक सेवा आयोग का उसके परिसर में परीक्षा हॉल भवन के निकट एक सुविधा काउंटरहै। उम्मीदवार इस काउंटर से अपने परीक्षा परिणाम के बारे में कार्यदिवसों में प्रातः 10.00 बजे से सांय 05.00 के बीच स्वयं आकर अथवा टेलीफोन नंबर 011-23385271 और 011-23381125 पर कोई भी जानकारी/ स्पष्टीकरण प्राप्त कर सकते हैं। परिणाम यूपीएससी की वेबसाइट . www.upsc.gov.in पर भी उपलब्ध होंगे। परीक्षा प्राप्तांक परिणाम घोषित होने के 15 दिन के भीतर वेबसाइट पर उपलब्ध हो जायेंगे।

 

परिणाम 2019 के लिये यहां क्लिक करें

परिणाम 2020 के लिये यहां क्लिक करें

*******

एमजी/एमएस/एआर/आरपी/एमएस/एजे


(Release ID: 1968630)
Read this release in: English , Urdu