सूक्ष्‍म, लघु एवं मध्‍यम उद्यम मंत्रालय

एमएसएमई मंत्रालय विशेष अभियान 3.0 के दूसरे चरण के लिए पूरी तरह तैयार

Posted On: 17 OCT 2023 7:10PM by PIB Delhi

विशेष अभियान 3.0 की शुरुआती चरण के 15.10.2022 को समाप्त होते ही एमएसएमई मंत्रालय केवीआईसी, कॉयर बोर्ड, एनएसआईसी सहित मंत्रालय के अन्य अधीनस्थ/सम्बद्ध कार्यालयों आदि के साथ, अभियान के दूसरे और समापन चरण के लिए खुद को तैयार कर रहा है। अब तक, एमएसएमई मंत्रालय और देश भर में इसके संगठनों/क्षेत्रीय कार्यालयों ने विशेष अभियान 3.0 के निर्धारित लक्ष्यों को पूरा करने के लिए सक्रिय रूप से गहन अभियान/कार्यक्रम आयोजित किए हैं।

एमएसएमई मंत्रालय, समय पर कार्रवाई करने और पीएमओ/सांसदों के संदर्भों, सार्वजनिक शिकायतों, राज्य सरकार के लंबित संदर्भों आदि को निपटाने पर ध्यान केंद्रित कर रहा है और इस संबंध में 50 प्रतिशत से अधिक लक्ष्य को हासिल कर चुका है। रिकॉर्ड प्रबंधन तहत, कुल 6835 फिजिकल फाइलों में से 2450 की समीक्षा की गई और 1300 में से 635 फाइलों को हटा दिया गया है। इस अवधि के दौरान कुल 290 ई-फाइलों में से 59 ई-फाइलों की समीक्षा/बंद कर दी गई है।

मंत्रालय के सभी अधीनस्थ/सम्बद्ध कार्यालयों/क्षेत्रीय कार्यालयों की मदद से लक्षित 548 स्वच्छता अभियानों में से 270 अभियान संचालित किए गए हैं। देश भर में मंत्रालय के सभी कार्यालयों में स्थान प्रबंधन लक्ष्यों और कार्यस्थल अनुभव को बेहतर बनाने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। अनावश्यक सामग्री/स्क्रैप का निपटान के बाद 10.01 लाख रुपयों का राजस्व भी अर्जित हुआ है।

विशेष अभियान 3.0 के एक कार्यक्रम के रूप में एमएसएमई मंत्रालय के एक संगठन, एनआई-एमएसएमई ने अपने परिसर के पेड़ों की गिरी हुई पत्तियों को कम्पोस्ट पिट में इकट्ठा करके पर्यावरण अनुकूल प्रथा को अपनाते हुए अपने परिसर के पेड़-पौधों के उपयोग के लिए कम्पोस्ट खाद का निर्माण किया है।

एमएसएमई मंत्रालय विशेष अभियान 3.0 के शेष भाग को पूरे जोश के साथ संचालित करने के लिए प्रतिबद्ध है।

*****

एमजी/एमएस/एआर/पीएस/डीवी



(Release ID: 1968587) Visitor Counter : 136


Read this release in: English , Urdu