विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

डब्ल्यूआईपीओ  के महानिदेशक ने सीएसआईआर -पारंपरिक ज्ञान डिजिटल लाइब्रेरी (टीकेडीएल) का दौरा किया

Posted On: 12 OCT 2023 3:47PM by PIB Delhi

विश्व बौद्धिक संपदा संगठन (डब्ल्यूआईपीओ) के महानिदेशक श्री डेरेन टैंग और डब्ल्यूआईपीओ के अन्य प्रतिष्ठित प्रतिनिधियों ने वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) -पारंपरिक ज्ञान डिजिटल लाइब्रेरी (टीकेडीएल) सुविधा का दौरा किया और सीएसआईआर नवप्रवर्तन प्रणाली  ( इनोवेशन सिस्टम) , टीकेडीएल, सीएसआईआर टेक्नोलॉजीज और सीएसआईआर की वर्तमान आईपी क्षमता  और रणनीति पर चर्चा में भाग लिया।

 सीएसआईआर टीम का नेतृत्व वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान  विभाग डीएसआईआर सचिव महानिदेशक, वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) डॉ. (श्रीमती) एन. कलैसेल्वी ने किया। विशिष्ट अतिथियों में पेटेंट, डिज़ाइन और ट्रेड मार्क्स) के महानियंत्रक  (सीजीपीडीटीएम) प्रोफेसर उन्नत पी. पंडित और उद्योग संवर्धन और आंतरिक व्यापार विभाग (डीपीआईआईटी), सीजीपीडीटीएम  कार्यालय और आयुष मंत्रालय के प्रतिनिधि एवं अधिकारी शामिल थे।

 

 इस अवसर पर बोलते हुए, डॉ. कलैसेल्वी ने  बौद्धिक संपदा अधिकार (इन्टेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स-आईपीआरनीति और रणनीति सहित वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर ) की गौरवशाली बौद्धिक संपदा (आईपीविरासत के बारे में विस्तार से बताया। श्री टैंग का स्वागत करते हुए उन्होंने कहा कि उनकी यात्रा और चर्चा सीएसआईआर परिवार के नवाचार पारिस्थितिकी तंत्र को और गति प्रदान करेगी। उन्होंने सीएसआईआर और डब्ल्यूआईपीओ के बीच नए सहयोगात्मक प्रयासों की संभावना के बारे में बात की। उन्होंने यह भी कहा कि श्री टैंग और डब्ल्यूआईपीओ प्रतिनिधिमंडल की यह यात्रा वैश्विक स्तर पर सीएसआईआर की वैज्ञानिक एवं प्रौद्योगिकी (एस एंड टी )क्षमता को उजागर करेगी।

श्री डेरेन टैंग ने अधिक समावेशिता लाने और  आईपी प्रणाली को बदलने के लिए एक शक्तिशाली उत्प्रेरक के रूप में स्वयं को स्थापित करने के लिए विश्व बौद्धिक संपदा संगठन (डब्ल्यूआईपीओके दृष्टिकोण को स्पष्ट किया। उन्होंने कहा कि भारत की की वैज्ञानिक एवं प्रौद्योगिकी (एस एंड टी ) क्षमता नई नहीं है और कई 1000 साल पुरानी है। वह एक प्रमुख भारतीय अन्वेषक के रूप में सीएसआईआर द्वारा की जा रही महान प्रगति को देखकर प्रसन्न  थे, और उन्होंने सतत विकास लक्ष्यों (एसडीजी), पेटिनफॉर्मेटिक्स और आईपी  लेखा परीक्षा  (ऑडिट) पर लक्षित पारंपरिक ज्ञान डिजिटल लाइब्रेरी (टीकेडीएल), आईपी से संबंधित संगठन की गतिविधियों की सराहना की। उन्होंने एक सार्थक और प्रभावशाली यात्रा के लिए सीएसआईआर को डब्ल्यूआईपीओ का समर्थन व्यक्त किया।

 सीएसआईआर-टीकेडीएल एकक (यूनिटकी यात्रा में पारंपरिक चिकित्सा के प्राचीन भारतीय ग्रंथों जैसे कि आयुर्वेद, यूनानी, सिद्ध और सोवा रिप्गा, योग के डिजिटलीकरण से संबंधित विभिन्न गतिविधियों और बौद्धिक संपदा की  गलत स्वीकृति के माध्यम से पारंपरिक ज्ञान के दुरुपयोग को रोकने के लिए तीसरे पक्ष के प्रस्तुतीकरण को प्रदर्शित किया गया।

डब्ल्यूआईपीओ प्रतिनिधियों ने कार्यों  की अंतःविषय  (इन्टर  डिसीप्लिनरीप्रकृति और पारंपरिक ज्ञान के अपनी तरह के एक पूर्व कला डेटाबेस के रूप में इसके प्रभाव को समझने के लिए सीएसआईआर-टीकेडीएल  टीम के साथ बातचीत की। श्री डेरेन टैंग और टीम डब्ल्यूआईपीओ   ने टीकेडीएल  पर काम की सराहना की और परामर्श देते हुए कहा  कि यह दक्षिण-दक्षिण सहयोग के लिए एक आवश्यक रणनीति है।

 प्रदर्शनी में   वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसन्धान परिषद (सीएसआईआरने प्रतिनिधियों के सामने अपनी विश्व स्तर पर बेंचमार्क प्रौद्योगिकियों और संभावित रूप से आमूलचूल बदलाव करने  (गेम चेंजिंग) वाली तकनीकी गतिविधियों का प्रदर्शन किया। डीजी, डब्ल्यूआईपीओ  सीजीपीडीटीएम के महानिदेशकों और उनकी टीम ने सीएसआईआर की गतिविधियों की सराहना करते हुए कहा कि सभी प्रौद्योगिकियां उद्देश्य उन्मुख थीं और एक अच्छी तरह से सोची-समझी आईपी रणनीति द्वारा समर्थित थीं। महानिदेशक, डब्ल्यूआईपीओ और पेटेंट, डिज़ाइन और ट्रेड मार्क्स) के महानियंत्रक  (सीजीपीडीटीएम) ने अनुरोध किया कि प्रदर्शित सीएसआईआर प्रौद्योगिकियों के विवरण को सीजीपीडीटीएम कार्यालय द्वारा एक साथ रखे जा रहे राष्ट्रीय आईपी संग्रह में शामिल किया जाए।

सीएसआईआर-टीकेडीएल के बारे में: पारंपरिक ज्ञान डिजिटल लाइब्रेरी (टीकेडीएल) शोषण को रोकने और मुख्य रूप से अंतर्राष्ट्रीय पेटेंट कार्यालयों में भारतीय पारंपरिक ज्ञान को गलत पेटेंट से बचाने के लिए एक अग्रणी भारतीय पहल है। भारत का समृद्ध और समय-परीक्षणित (टाइम- टेस्टेड) पारंपरिक औषधीय ज्ञान, जो संस्कृत, हिंदी, अरबी, फ़ारसी, उर्दू, तमिल आदि भाषाओं में विद्यमान  है, अभी अंतरराष्ट्रीय पेटेंट कार्यालयों में पेटेंट परीक्षकों के लिए न तो सुलभ है और न ही समझने योग्य है। टीकेडीएल में सार्वजनिक डोमेन में उपलब्ध भारतीय पारंपरिक चिकित्सा ज्ञान शामिल है और यह डिजिटल प्रारूप में आयुर्वेद, यूनानी, सिद्ध और सोवा रिग्पा से संबंधित शास्त्रीय/पारंपरिक ग्रंथों से संबंधित है और पांच अंतरराष्ट्रीय भाषाओं (अंग्रेजी, फ्रेंच, जर्मन, स्पेनिश और जापानी) में उपलब्ध है।

डब्ल्यूआईपीओ के बारे में: विश्व बौद्धिक संपदा संगठन (डब्ल्यूआईपीओ) बौद्धिक संपदा (आईपी) सेवाओं, नीति, सूचना और सहयोग के लिए वैश्विक मंच है। यह संयुक्त राष्ट्र (यूएमकी एक स्व-वित्तपोषित एजेंसी है और जिसके 193 सदस्य देश हैं। डब्ल्यूआईपीओ का लक्ष्य (मिशनएक ऐसी संतुलित और प्रभावी अंतरराष्ट्रीय आईपी प्रणाली के विकास का नेतृत्व करना है जो सभी के लाभ के लिए नवाचार और रचनात्मकता को सक्षम बनाता है। संगठन के अधिदेश (मैंडेट) , शासी निकाय और प्रक्रियाएं डब्ल्यूआईपीओ घोषणा (कन्वेंशनमें निर्धारित की गई हैं, जिसने 1967 में डब्ल्यूआईपीओ की स्थापना की थी। अन्य कार्यों के अलावा, विश्व बौद्धिक संपदा संगठन (डब्ल्यूआईपीओ) अंतरराष्ट्रीय आईपी नियमों को आकार देने के लिए सभी देशों में सहयोग और क्षमता निर्माण की सुविधा के रूप में एक नीति मंच प्रदान करता है तथा  सीमाओं के पार बौद्धिक संपदा (आईपीकी रक्षा करने और विवादों को हल करने के लिए वैश्विक सेवाएं भी प्रदान करता है।

*****

एमजी / एमएस / आरएम/एसटी/डीके


(Release ID: 1967148) Visitor Counter : 296
Read this release in: English , Urdu , Telugu