संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

“एक्सेस सेवाओं (वायरलेस एवं वायरलाइन) और ब्रॉडबैंड (वायरलेस और वायरलाइन) सेवाओं के लिए ‘सेवा की गुणवत्ता मानकों की समीक्षा’ से संबंधित परामर्श पत्र” पर टिप्पणियां प्राप्त करने हेतु अतिरिक्त समय का विस्तार

Posted On: 11 OCT 2023 6:19PM by PIB Delhi

भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने 18 अगस्त 2023 को एक्सेस सेवाओं (वायरलेस और वायरलाइन) और ब्रॉडबैंड (वायरलेस और वायरलाइन) सेवाओं के लिए ‘सेवा की गुणवत्ता मानकों की समीक्षा’ से संबंधित एक परामर्श पत्र जारी किया था। प्राधिकरण ने इस संबंध में सभी हितधारकों से 11 अक्टूबर 2023 तक लिखित टिप्पणियां और 20 अक्टूबर 2023 तक प्रति टिप्पणियां, यदि कोई हो, आमंत्रित की थीं।

व्यवसाय के सभी पहलुओं की दृष्टि से इस परामर्श पत्र के बेहद व्यापक व विस्तृत होने के तर्क पर विभिन्न हितधारकों की ओर से टिप्पणियां प्रस्तुत करने के लिए समय बढ़ाने हेतु प्राप्त अनुरोधों के आधार पर, हितधारकों द्वारा लिखित टिप्पणियां प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि को और आगे बढ़ाकर 22 नवंबर 2023 तथा प्रति टिप्पणियां प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 6 दिसंबर 2023 करने का निर्णय लिया गया है।

बेहतर होगा अगर परामर्श पत्र पर लिखित टिप्पणियां इलेक्ट्रॉनिक रूप में ईमेल पते adv-qos1@trai.gov.in  पर भेजी जायें। सभी टिप्पणियां ट्राई की वेबसाइट पर पोस्ट की जायेंगी। किसी भी स्पष्टीकरण/जानकारी के लिए, श्री तेजपाल सिंह, सलाहकार (क्यूओएस-आई) ट्राई से दूरभाष नंबर +91-11-23236516 पर संपर्क किया जा सकता है।

***

एमजी/एमएस/एआर/आर/एसएस


(Release ID: 1966808) Visitor Counter : 321


Read this release in: Urdu , English