ग्रामीण विकास मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

ग्रामीण विकास विभाग का विशेष अभियान 3.0 2 से 7 अक्टूबर 2023 तक

प्रविष्टि तिथि: 10 OCT 2023 6:26PM by PIB Delhi

ग्रामीण विकास विभाग ने विशेष अभियान 3.0 के दौरान लंबित मामलों के निपटान, रिकॉर्ड प्रबंधन और स्वच्छता के लिए निम्नलिखित लक्ष्यों को सामने रखा है:

 

क्र.सं

कंपोनेंट

लक्ष्य

1

सांसद संदर्भ

85

2

राज्य संदर्भ

10

3

प्रधानमंत्री कार्यालय संदर्भ

4

4

अंतर मंत्रालयी परामर्श के मुद्दे

2

5

लोक शिकायतें

1329

क्र.सं.

कंपोनेंट

लक्ष्य

6

लोक शिकायत अपील

1118

7

सांसद के आश्वासन

6

8

भौतिक फ़ाइलों की समीक्षा

3380

9

इलेक्ट्रॉनिक फ़ाइलों की समीक्षा

2405

10

अभियान स्थल

2

 

 

विभाग ने अभियान के पहले सप्ताह में 337 लोक शिकायतों, 89 पीजी अपीलों और एक आईएमसी मामले के निपटान के साथ अभियान के कार्यान्वयन चरण की सही शुरुआत कर दी है। विभाग ने इस अवसर का उपयोग कार्यालय स्थान को व्यवस्थित करने, सार्वजनिक क्षेत्रों की सफाई और कार्यालय कक्ष के रखरखाव को सुधारने के लिए किया है, जिसकी एक झलक नीचे साझा की गई है:

 

विवरण

पहले

बाद

कृषि भवन के बाहर साफ -सफ़ाई

कार्यालय के कमरे को सक्रैप मुक्त करना

 

 

एमजी/एमएस/एआर/पीएस/डीवी


(रिलीज़ आईडी: 1966444) आगंतुक पटल : 319
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu